
CM धामी ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (2 जून 2025) को शासकीय आवास पर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक के दौरान सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को प्रदेश के समग्र विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएम धामी ने कहा, विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित उत्तराखंड और इसके लिए विकसित जनपद का होना आवश्यक है। उन्होंने इसी लक्ष्य के तहत सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को तीव्र गति से लागू करने के निर्देश दिए।
#WATCH | Dehradun | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami held a virtual meeting with the District Magistrates of all the thirteen districts of the state and took feedback from all the District Magistrates and reviewed the progress of the development works, construction of roads and… pic.twitter.com/Uas5JShPsS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 2, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए, कि प्रदेश के जल स्त्रोतों की सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिए प्रत्येक जिले में अमृत सरोवरों, बावड़ी और नौलों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया जाए, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को प्रभावी रूप से लागू करते हुए बच्चों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को रिचार्जिंग वेल को बढ़ावा देने एवं मानसून को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट मोड पर रखने हेतु भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 10 वर्ष पूरे होने पर राज्य स्तर पर विशेष आयोजन कराए जाएं साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में ऑपरेशन सिंदूर पर निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं, जिससे युवाओं में देशभक्ति और सैन्य पराक्रम की भावना जागृत हो।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन 1905 पर प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करने एवं भ्रष्टाचार मुक्त एप 1064 से संबंधित जानकारी सभी सरकारी कार्यालयों में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए।