
प्रतीकात्मक चित्र
माता-पिता बच्चों की खुशी के लिए अपने सुख त्यागकर जीते है, और उनके हर दुख को अपनाकर उन्हें दुनिया की हर खुशी देना चाहते है। आज के आधुनिक युग में युवा महंगे शौक और दिखावे के चक्कर में माता पिता को ब्लेकमैल करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा भी देखा गया है, कि अपनी मांग पूरा नहीं होने पर वो नासमझी में आत्मघाती कदम भी उठा देते है।
दरअसल, तेलंगाना राज्य से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक किसान पिता जब बेटे के लिए बीएमडब्लू कार खरीदने में विफल रहा, तो बेटे ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया। बताया जा रहा है, कि बेटा 10वीं की पढ़ाई छोड़कर घर पर बैठा हुआ था, जबकि पिता खेती-बाड़ी कर बड़ी मुश्किलों से घर चला रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्दीपेट जिले के चटलापल्ली गाँव के रहने वाले किसान बोम्मा कनकैया के 21 वर्षीय छोटे बेटे जॉनी ने खुदखुशी कर ली। जॉनी अपने पिता से बीएमडब्लू कार खरीदेने की जिद कर रहा था। महंगी कार खरीदने की जिद पर अड़ा जॉनी अक्सर इस बात को लेकर पिता को धमकी देता था, कि अगर उन्होंने कार नहीं खरीदी, तो वह मर जाएगा।
बेटे की जिद के आगे झुकते हुए किसान पिता ने कर्ज लेकर शुक्रवार 30 मई को जॉनी के लिए स्विफ्ट डिजायर कार खरीद ली थी, लेकिन BMW कार खरीदने की ख्वाहिश के आगे जॉनी किसी की भी तरह का समझौता करने के लिए तैयार नहीं था। हालांकि अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पिता ने उसे समझाया, कि उनकी लग्जरी कार खरीदने की हैसियत नहीं है।
अपनी मनपसंद कार नहीं खरीदे जाने से नाराज जॉनी पिता की एक भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं था और गुस्से में आकर उसने खेत में जाकर जहर गटक लिया। पुलिस के अनुसार, जहर खाने के बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शनिवार 31 मई की रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है, कि जॉनी गलत संगति में था और नशा भी किया करता था।