
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने सपरिवार किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, (फोटो साभार: जागरण)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार (2 जून 2025) को केदारनाथ धाम पहुंचकर सपरिवार बाबा केदार के दर्शन किए। केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद दिल्ली सीएम ने बदरीनाथ धाम के दर्शन कर देश, प्रदेश और जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार व बीकेटीसी की जमकर सराहना की।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज सुबह लगभग 7 बजे केदारनाथ हेलीपैड पर पहुंचीं, जहां श्री बदरीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) व केदार सभा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल द्वारा मुख्यमंत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, रुद्राक्ष माला और विभूति भेंट स्वरूप प्रदान किया।
🕉️ दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने आज केदारनाथ धाम में सपरिवार किए बाबा केदारनाथ के दर्शन
CM रेखा गुप्ता ने रुद्राभिषेक कर देश, प्रदेश व जनकल्याण की कामना की और यात्रा व्यवस्थाओं हेतु उत्तराखंड सरकार व बीकेटीसी की सराहना की।
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने उनका स्वागत… pic.twitter.com/Ot0da1tKxJ— DM Rudraprayag (@DmRudraprayag) June 2, 2025
श्री बदरीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी दी, कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा, कि केदारनाथ धाम की यात्रा अत्यंत भावविभोर करने वाली रही।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, कि भगवान केदारनाथ के दर्शनों से आत्मिक शांति प्राप्त होती है और यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा अद्भुत है। उन्होंने इस दिव्य और आध्यात्मिक यात्रा का अविस्मरणीय अनुभव साँझा करते हुए बताया, कि चारधाम यात्रा व्यवस्था, सुरक्षा और सेवाओं का प्रबंधन अत्यंत उत्कृष्ट है।
बता दें, कि बीते रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने धर्मनगरी हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। परिवार के साथ गंगा स्नान के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने हर की पैड़ी के ब्रह्म कुंड पर पूजा-अर्चना की थी। इस अवसर पर गंगा सभा के तीर्थ पुरोहितों ने विधि विधान से माँ गंगा की पूजा संपन्न कराई।
मीडिया से बात करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, कि दिल्ली सरकार के 100 दिनों का कार्यकाल पूरा होने के बाद वे देवभूमि की यात्रा पर है। उन्होंने गंगा में पवित्र स्नान कर प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा, कि उनका प्रयास है, कि दिल्ली में यमुना नदी को भी मां गंगा की तरह स्वच्छ और निर्मल बना सकें।