
‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन' (चित्र साभार: सोशल मीडिया)
रेलवे विभाग की ओर से अब तत्काल में टिकट बुक कराने पर आधार वेरिफाई करना अनिवार्य कर दिया गया है। बताया जा रहा है, कि 1 जुलाई 2025 से केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC वेबसाइट/ऐप से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। जबकि 15 जुलाई से आधार-लिंक्ड OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। ये कदम तत्कल टिकट में बुकिंग एजेंट्स की मनमानी को रोकने के लिए उठाये गए है।
रेल मंत्रालय ने बताया है, कि एक जुलाई 2025 के बाद से केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही तत्काल योजना के तहत टिकट बुक कर सकेंगे। 10 जून, 2025 के एक परिपत्र में मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि तत्काल योजना का लाभ आम अंतिम उपयोगकर्ताओं को मिले।
रेलवे के नए नियमों के मुताबिक, भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट को तत्काल बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान ओपनिंग डे तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। विशेष तौर पर सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक वातानुकूलित श्रेणियों के लिए और सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिए तत्काल टिकट बुक करने से प्रतिबंधित किया जाएगा।
Starting 1st July, 2025 only Aadhaar verified users can book Tatkal Tickets on IRCTC. Post 15th July, 2025 Aadhaar based OTP will also be needed to book the Tatkal tickets.
Agents will not be able to book tickets for their clients within the first 30 mins of the Tatkal booking… pic.twitter.com/UyNXoi36hp
— Backpacking Daku (@outofofficedaku) June 11, 2025
ट्रेनों में बर्थ या सीट की तत्काल योजना का लाभ आम लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को भेजे आदेश में कहा है, 1 जुलाई से तत्काल योजना के तहत टिकट IRCTC की वेबसाइट या ऐप से केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही बुक कर सकते हैं। बता दें, कि IRCTC भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग वेबसाइट है।
मंत्रालय ने रेलवे सूचना प्रणाली केन्द्र (सीआरआईएस) और आईआरसीटीसी को निर्देश दिया है, कि वे प्रणाली में आवश्यक संशोधन करें और इन परिवर्तनों के बारे में सभी क्षेत्रीय रेलवे को सूचित करें। इसके अलावा, रेलवे की ओर से आश्वासन दिया गया है कि आम जनता को सूचित करने के लिए सभी उपलब्ध माध्यमों से इन बदलावों का व्यापक प्रचार किया जाएगा।