
हरिद्वार में वात्सल्य गंगा आश्रय का लोकार्पण कार्यक्रम
धर्मनगरी हरिद्वार में रविवार (1 जून 2025) को वात्सल्य गंगा आश्रय का शुभारंभ हुआ। इस आश्रय की स्थापना साध्वी ऋत्मभरा जी के द्वारा की गई है। इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, साध्वी ऋतंभरा, महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद महाराज और आचार्य बालकृष्ण समेत कई अन्य दिग्गज हस्तियां उपस्थित रही।
वात्सल्य गंगा आश्रय के लोकार्पण कार्यक्रम में साध्वी ऋत्मभरा ने वात्सल्य आश्रय की योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया, कि यहां जो बालिकाएं आश्रय लेंगी वो सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का सेवा कार्य करेंगी। उन्होंने कहा, कि उनके द्वारा जो देश भर में प्रकल्प चलाए जा रहे है वे सब जन सहयोग से चल रहे है।
साध्वी ऋत्मभरा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, कि उन्होंने सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए कई ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा, कि आज चारधाम यात्रा का वैभव, उसकी सुव्यवस्था और दिव्यता देखते ही बनती है। यह उत्तराखंड सरकार की दूरदृष्टि और अथक प्रयासों का परिणाम है।
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: Praising CM Dhami, Sadhvi Ritambhara says, "He is the first Chief Minister of India to put a check on those who are traitors of the country, foreigners, those who want to spoil our entire system. This should be welcomed with great enthusiasm…" pic.twitter.com/b5rQP55Ggl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 1, 2025
लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि साध्वी ऋत्मभरा जी के नेतृत्व में निराश्रित बेटियों को नव जीवन देने का जो दिव्य कार्य हो रहा है, वह समाज में आशा, करुणा और पुनर्निर्माण का सशक्त प्रतीक है। उनके प्रकल्प से अनेक बेटियों का जीवन सकारात्मक दिशा में परिवर्तित हुआ है। यह वास्तव में समाजसेवा की प्रेरणादायी मिसाल है।
उन्होंने कहा, कि हमारी सरकार उत्तराखंड की आध्यात्मिकता, संस्कृति और प्राकृतिक पहचान को बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, कि हमारा संकल्प है कि देवभूमि का मूल स्वरूप सदैव बना रहे और आने वाली पीढ़ियाँ भी गर्व से कह सकें कि ‘यही है हमारा उत्तराखंड’।
सीएम धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन हेतु उत्तराखंड सरकार कृत संकल्पित है। प्रदेश के मूल स्वरूप को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी विकृत मानसिकताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन हेतु उत्तराखंड सरकार कृत संकल्पित है। प्रदेश के मूल स्वरूप को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी विकृत मानसिकताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। pic.twitter.com/xIj0hueh5c
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 1, 2025
इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, कि ये सौभाग्य का अवसर है कि कल शाम दिल्ली में जमुना जी की आरती की, आज सुबह हरिद्वार में गंगा में स्नान किया और अब दीदी मां ऋतंभरा जी का और साधु संतों का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने सीएम धामी के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा, कि वे पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वो जो भी कार्य शुरू करेंगे उन्हें दिल्ली में भी लागू किया जाएगा।