
निजी वाहन में विधायक लिखे बोर्ड का प्रयोग कर बजा रहे थे हूटर, (फोटो साभार : @RudraprayagPol)
देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है और हर दिन हजारों की संख्या में तीर्थ यात्रीयों के आने का सिलसिला जारी है, लेकिन इन्ही यात्रियों में कुछ हुड़दंगी यात्रियों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। हालांकि हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस चालान के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज कर रही है।
चारधाम यात्रा के दौरान कुछ ऐसे लोग भी पहुंच रहे हैं, जो बेवजह यात्रा मार्ग में अन्य यात्रियों को परेशान कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर भी पुलिस पैनी नजर बनाकर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने देखा, कि यात्री वाहनों के बीच एक काले रंग की स्कॉर्पियो वाहन चालक हूटर का इस्तेमाल करते हुए अन्य वाहनों को ओवरटेक कर आगे आने का प्रयास कर रहा था।
"ऑपरेशन लगाम" के तहत सरेआम यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन पर लगाई गई चालान रूपी लगाम।
निजी वाहन में विधायक लिखे बोर्ड का प्रयोग कर बजा रहे थे हूटर।
वाहन सवार युवकों की रुद्रप्रयाग पुलिस ने निकाली हेकड़ी और की गयी चालानी कार्यवाही। pic.twitter.com/5uNO3fi3E5
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) June 13, 2025
हूटर बजा रहे वाहन को जब पुलिस बल ने रुकने का इशारा किया, तो स्कॉर्पियो वाहन संख्या RJ 06UC1557 के आगे विधायक लिखा बोर्ड लगा पाया गया। वाहन पर निजी नंबर प्लेट लगा हुआ था और वाहन पर इस प्रकार से किसी भी महानुभाव के पद का उपयोग किया जाना और हूटर बजाना मोटर वाहन नियमों का उल्लंघन था। हालांकि, वाहन में किसी विधायक का बैठे होना भी नहीं पाया गया।
निरीक्षक यातायात रुद्रप्रयाग ने ड्राइवर समेत वाहन सवार सभी युवकों को हिदायत देते हुए इनके द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालानी कार्रवाई करते हुए विधायक लिखे बोर्ड व हूटर को उतरवाकर जब्त किया गया।
एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने कहा, कि केदारनाथ यात्रा में भारी भीड़ उमड़ रही है। यात्रा में पहुंच रहे कुछ लोग नियम कानूनों को ताक पर रख रहे हैं। बिना परमिशन के वाहनों में हूटर लगाकर यातायात प्रभावित करने का प्रयास कर रहे है। ऐसे में पुलिस की टीम भी समय रहते कार्रवाई कर रही है।