
राजा रघुवंशी मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, (फोटो साभार: जागरण)
राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में जैसे-जैसे आरोपितों पूछताछ आगे बढ़ रही है, कई नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। पुलिस का कहना है, कि सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा और अन्य तीन हत्यारोपी किसी एक युवती की हत्या करने की फिराक में भी थे, ताकि ये दिखाया जा सके कि सोनम भी मर गई है। हत्याकांड में शामिल आरोपियों ने इसके लिए भी प्लान बनाया हुआ था।
आरोपियों की साजिश थी, कि किसी युवती को मारकर उसके शव को जला देंगे, ताकि उसे सोनम की लाश बताया जा सके और सोनम छुप कर आराम से राज के साथ जिंदगी गुजार सके। आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया, कि फरवरी में उन्होंने इंदौर में ये योजना भी बनाई थी, कि सोनम को गायब कर देते हैं। उसके बाद सोनम के नदी में गिर जाने की झूठी कहानी लोगों को बताते।
हालाँकि ये प्लान कामयाब नहीं हुआ और पुलिस के आगे सारे राज खुलने लगे। जाँच के दौरान पता चला है, कि सोनम इंदौर के देवासनाका इलाके के एक फ्लैट में छुपी हुई थी। फ्लैट के मालिक शिलोम जेम्स ने पुलिस को बताया, कि विशाल चौहान नाम का एक युवक फ्लैट देखने आया था। मकान मालिक ने वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद तीन महीने के एडवांस के साथ उसे फ्लैट किराये पर दिया था।
मेघालय में शिलांग के पुलिस अधीक्षक विवेक सियोम ने बताया, कि हत्या की साजिश में राज का चचेरा भाई भी शामिल था। उन्होंने बताया, कि यह कोई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं है। आरोपियों ने अपने दोस्त राज के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। शादी टलवाने में नाकाम रहने पर आरोपियों ने सोनम को राजा के साथ असम स्थित कामाख्या देवी मंदिर जाने के लिए मनाया था।
पुलिस के अनुसार, सोनम से गाजीपुर में राज का कोई खबरी मिला था। जिसने उसे घर पर फोन करने का सुझाव दिया था। साथ ही सिलीगुड़ी ना जाने की बात भी कही थी, क्योंकि इस समय तक हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया था। अब पुलिस सोनम की मदद करने वाले गाजीपुर के उसे शख्स की तलाश कर रही है।
सोनम ने हर हाल में राजा को रास्ते से हटाने की तैयारी कर रखी थी। तीन प्रयासों के बाद वह चौथी बार भी चूक जाती, तो उसके पास पांचवी योजना भी तैयार थी। आरोपितों ने शिलांग से करीब 80 किमी दूर स्थित डावकी क्षेत्र को चिन्हित कर लिया था। बांग्लादेश की सीमा के पास स्थित इस इलाके में उमनगाट नदी बहती है, यहां घूमने के बहाने राजा को लाया जाता और हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया जाता।