
(फाइल फोटो)
मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) की फिल्में दक्षिण भारतीय सिनेमा के सामने फिसड्डी साबित हो रही है। साउथ की फिल्में देश भर के सिनेमाघरों में पर धुआँधार कमाई कर रही है। इस क्रम में तमिल फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-1 इसका सबसे ताजा उदाहरण है। ये फिल्म ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, लेकिन PS – 1 ने सिर्फ तीन दिनों में ही ₹230 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है।
For the 3-day opening weekend, #PS1 has grossed more than ₹ 230 Crs+ at the WW Box office.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 3, 2022
वहीं ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की रीमेक फिल्म ‘विक्रम वेधा’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म ने अब तक 50 करोड़ रुपए का आँकड़ा भी पार नहीं किया है। ट्रेंड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार, 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऋतिक और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ ने 3 दिन में 36.94 करोड़ रुपए ही कमाएँ है।
#VikramVedha fares way below expectations in its opening weekend… Needs to trend well on weekdays… Biz should get a boost on #Dussehra… Fri 10.58 cr, Sat 12.51 cr, Sun 13.85 cr. Total: ₹ 36.94 cr. #India biz. pic.twitter.com/CCJNnyl9z0
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2022
फिल्म ने धीमी शुरुआत के साथ शुक्रवार को ₹10.58 करोड़, शनिवार को ₹12.51 करोड़ और रविवार को ₹13.85 करोड़ का बिजनेस किया। 2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘वॉर’ देने वाले ऋतिक के खाते में ‘विक्रम वेधा’ एक कमजोर फिल्म बनकर जुड़ गई है। फिल्म अभी तक ₹50 करोड़ रुपए का आँकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।
Film #VikramVedha collected ₹4Cr on Monday from 4000 screens. Means ₹10 thousand per screen. This amount is enough to pay electricity bill for the day. Congratulations to @iHrithik Bhai Jaan for such a great achievement.👏
— KRK (@kamaalrkhan) October 4, 2022
उल्लेखनीय है, कि ऋतिक और सैफ अली खान कि नई फिल्म ‘विक्रम वेधा’ तमिल फिल्म का हिंदी संस्करण है। दोनों वर्जन को पुष्कर गायत्री दंपति ने ही निर्देशित किया है। तमिल संस्करण में दिग्गज अभिनेता आर माधवन और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि हिंदी रीमेक में ऋतिक और सैफ अली खान मुख्य किरदार में है।