पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। महिला कुश्ती के 50 किग्रा. वर्ग के फाइनल में पहुँचने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, कि उनका वजन 50 किलो से अधिक होने के कारण डिस्क्वालिफाई किया गया। बता दें, कि पेरिस ओलंपिक विनेश फोगाट के पास स्वर्ण पदक जीतने का मौका था, लेकिन अब वह सिल्वर मेडल से भी चूक गईं है।
नियमों के अनुसार, किसी भी रेसलर को किसी भी वर्ग में सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन की छूट दी जाती है लेकिन पहलवान विनेश फोगाट का वजन इससे अधिक था। भारतीय ओलंपिक संघ ने इस संबंध में एक बयान जारी कर मीडिया को बताया, कि भारतीय पहलवान विनेश फोगट को अधिक वजन होने के कारण महिला कुश्ती 50 किग्रा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारत को उनके अयोग्य करार दिए जाने पर खेद है।
Indian Wrestler Vinesh Phogat disqualified from the Women’s Wrestling 50kg for being overweight.
It is with regret that the Indian contingent shares news of the disqualification of Vinesh Phogat from the Women’s Wrestling 50kg class. Despite the best efforts by the team through… pic.twitter.com/xYrhzA1A2U
— ANI (@ANI) August 7, 2024
विनेश फोगाट के ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुःख जताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की ये खबर दुःखी करने वाली है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूँ।”
Vinesh, you are a champion among champions! You are India's pride and an inspiration for each and every Indian.
Today's setback hurts. I wish words could express the sense of despair that I am experiencing.
At the same time, I know that you epitomise resilience. It has always…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2024
बता दें, कि विनेश फोगाट को वजन अधिक होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर किया गया। दरअसल, कुश्ती के नियमों के मुताबिक, किसी भी खिलाड़ी का वजन दो बार तोला जाता है। सबसे पहले शुरुआती स्तर पर उसका वजन तोला जाता है। इसके बाद यदि वह मुकाबले में जीतता है, तो फाइनल मुकाबले से पहले उसका वजन दोबारा तोला जाता है।
बताया जा रहा है, कि विनेश फोगाट बीते मंगलवार को शुरूआती मुकाबले से पहले वजन सीमा के भीतर थी। इसके बाद वह मुकाबला जीत गईं, तो आज बुधवार को उनका वजन दोबारा तोला गया, लेकिन इस बार उनका वजन तय सीमा से 100 ग्राम अधिक निकला। इस कारण उन्हें प्रतियोगिता के लिए अयोग्य घोषित किया गया।
गौरतलब है, कि अयोग्य घोषित होने से पहले तक विनेश फोगाट का सिल्वर मेडल तय था। यदि वह फाइनल में जीत जाती, तो उन्हें स्वर्ण पदक मिलता, लेकिन अयोग्य घोषित होने के बाद उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा और उन्हें ओलंपिक के कुश्ती रैंकिंग में सबसे नीचे रखा जाएगा। ओलंपिक कमेटी अब कुश्ती के 50 किलो वर्ग में एक गोल्ड मेडल और दो ब्रान्ज मेडल बांटेगी। वहीं विनेश फोगाट को अगले ओलंपिक की तैयारी के लिए जुटना पड़ेगा।