
थूककर घरों में सप्लाई कर रहा था दूध, (चित्र साभार: वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट)
खाने-पीने की चीजों में थूकने के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। इसी क्रम में थूक जिहाद का एक ऐसा ही घिनौना मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामने आया है। बताया जा रहा है, कि आरोपी दूधिया इलाके के कई घरों में देने का काम करता है। इसने सबको अपना नाम पप्पू बता रखा है, जबकि इसका असली नाम मोहम्मद शरीफ है।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले लव शुक्ला के परिवार को पप्पू नाम का शख्स दूध देने आता था। आरोप है, कि वह दूध में थूक मिलाकर दे रहा था। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब आरोपी की ये घिनौनी हरकत सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पीड़ित ने गोमती नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है, कि दूध वाले ने पहले घर की डोर बेल बजाई। जब तक घर का गेट खुलता उससे पहले ही दूध वाला डिब्बा खोलकर उसमें थूक देता है। इस घटना से इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है। दूध में थूकने का मामला सामने आने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
UP की राजधानी लखनऊ से थूक जिहाद का मामला
पप्पू नाम बताकर “मो० शरीफ़” सालों से घरों में बेच रहा था दूध।
दूध में थूकते हुए मो० शरीफ़ ही हरकत CCTV में हुई रिकॉर्ड।
गोमती नगर थाना क्षेत्र का मामला pic.twitter.com/71y5qOiYit
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) July 5, 2025
दूध लेने वाले लव शुक्ला ने बताया, कि दूधिए ने दूध में नहीं, हमारे विश्वास पर थूका है। उन्होंने कहा, कि वह इसी दूध का उपयोग बांके बिहारी और कांवड़ यात्रा में शंकर भगवान का अभिषेक करने के लिए करते थे। पीड़ित ने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और रासुका लगाने की मांग की है।