
PM मोदी ने कश्मीर को दी बड़ी सौगात,(फोटो साभार: @BJP4India)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (6 जून 2025) को कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया। चेनाब नदी पर बने इस पुल का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने तिरंगा लहराया। साथ ही पीएम मोदी ने 46,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
#WATCH | J&K: Prime Minister Narendra Modi waves the Tiranga as he inaugurates Chenab bridge – the world’s highest railway arch bridge.#KashmirOnTrack
(Video: DD) pic.twitter.com/xfBnSRUQV5
— ANI (@ANI) June 6, 2025
चेनाब नदी के ऊपर बनाये गए दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कटरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कि आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और भारत की इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है। उन्होंने कहा, कि माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से आज वादी-ए-कश्मीर, भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है।
पीएम मोदी ने कहा, कि यहाँ कई पीढ़ियाँ रेल कनेक्टिविटी का सपना देखते-देखते गुजर गईं। आज कई लोगों का सपना पूरा हुआ है। विकास के इस नए दौर के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री ने सीएम उमर अब्दुल्ला का भी उल्लेख किया, कि कैसे ये प्रोजेक्ट तब से बन रहा था जब वह 7वीं-8वीं में पढ़ते थे। पीएम मोदी ने कहा, कि शायद ये अच्छा काम उनके हाथों ही होना था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि “जम्मू-कश्मीर, मां भारती का मुकुट है। ये मुकुट एक से बढ़कर एक खूबसूरत रत्नों से जड़ा हुआ है। ये अलग-अलग रत्न, जम्मू कश्मीर का सामर्थ्य हैं। यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, यहां की आध्यात्मिक चेतना, प्राकृति का सौंदर्य, यहां की जड़ी बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं का कौशल… मुकुट मणि की तरह चमकता है।”
PM Shri @narendramodi launches development projects in Katra, Jammu and Kashmir. #ViksitJandK https://t.co/xITIcBuzuZ
— BJP (@BJP4India) June 6, 2025
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि 3 तारीख से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। ईद का भी माहौल है। ये सब आतंकी हमले से डिगने वाला नहीं है। नरेंद्र मोदी का वादा है, कि विकास रुकने नहीं दूंगा। कोई बाधा आएगी तो उसे मोदी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, कि पाकिस्तान ने कश्मीरियत पर हमला किया। पहलगाम में इंसानियत पर वार किया गया।
पीएम मोदी ने कहा, कि एक महीने पहले 6 मई की रात पाकिस्तान पर कयामत बरसी थी। पाकिस्तान कभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सोचेगा तो उसे अपनी हार याद आएगी। उसने कभी नहीं सोचा होगा कि भारत उनके यहाँ अंदर जाकर आतंक के ठिकानों पर हमला करेगा। पाकिस्तान में आतंक की इमारतें खंडहर बन गई हैं।
बता दें, कि कश्मीर के सलाल बाँध के पास चेनाब नदी के ऊपर बनाया गया ये रेल ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित स्टील से निर्मित ये पुल 1315 मीटर लंबा है। इस पुल को हवा के थपेड़ों और भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने के लिए विशेष तकनीक के साथ तैयार किया गया है। साथ ही इसे ब्लास्ट प्रूफ भी बनाया गया है।
इसके अलावा जंग से बचने के लिए विशेष पेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसकी ऊँचाई की बात की जाए, तो यह पुल एफिल टावर से भी बड़ा है और समुद्र तल से रेल की पटरी तक कुतुब मीनार से भी लगभग पाँच गुना ऊँचा है। इसके निर्माण में लगभग 30,000 मैट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है।