
देहरादून में भाजपा नेता रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार चल रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुजफ्फरनगर-मंगलौर बॉर्डर के पास बीते गुरुवार देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुख्य आरोपित मोहम्मद अजहर त्यागी और आयुष घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
देहरादून, एसएसपी अजय सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया, कि पुलिस को गुरुवार देर रात सूचना मिली, कि रोहित नेगी हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपित अजहर और उसका दोस्त मंगलौर की सीमा के पास है। पुलिस ने जब घेराबंदी कर उन्हें रोकना चाहा, तो दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे और फायरिंग करने लगे।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में अजहर निवासी प्रधान पट्टी, बरला थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर के दोनों पांव व एक हाथ में गोली लगी, जबकि उसके साथी आयुष कुमार उर्फ सिकंदर निवासी शामली के दोनों घुटनों पर गोली लगी। घायल आरोपियों को पुलिस सीएचसी गुरुकुल नारसन ले गई। जिसके बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया।
देहरादून एसएसपी ने कहा, कि दोनों आरोपियों को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही एक समुदाय विशेष से संबंधित होने के कारण बॉर्डर को अलर्ट किया गया था। घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है। एसएसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा, कि उत्तराखंड में इस तरह की आपराधिक घटना करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
प्रेमनगर थानाक्षेत्र में रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल,
गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, आत्मरक्षा में की गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में 02 अभियुक्त हुए घायल।https://t.co/1XvBJ0TQfO pic.twitter.com/ru49MduIKV
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) June 6, 2025
बता दें, कि बीते 3 मई की देर रात को रोहित नेगी अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था, इस पार्टी में एक युवती भी शामिल थी। युवती रोहित नेगी के दोस्त की मित्र थी। पार्टी के दौरान युवती के मोबाइल पर अजहर का फोन आया और वह युवती को धमकाने लगा। इस दौरान जब रोहित ने दोनों की बातें सुनी, तो पता चला, कि अजहर युवती से बदसलूकी कर रहा है।
जिसके बाद रोहित नेगी का भी अजहर के साथ विवाद हो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। पार्टी के बाद सभी रोहित नेगी की कार से अपने-अपने घर की ओर चल दिए। बताया जा रहा है, कि रोहित अपने दोस्तों के साथ जा ही रहा था, कि रास्ते में अजहर और आयुष ने कार के सामने आकर फायरिंग कर दी।
इस दौरान गोली कार के फ्रंट शीशे को चीरते हुए अंदर बैठे रोहित के गले में जाकर लगी। मौके पर रोहित के दोस्त उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के दोस्त की तहरीर के आधार पर मोहम्मद अजहर त्यागी और आयुष के खिलाफ हत्या का मुकदमा थाना प्रेमनगर में दर्ज किया गया।
दोस्त और उसकी प्रेमिका के कारण हुए विवाद में बेवजह जान गंवाने वाले घर के इकलौते चिराग रोहित नेगी की हत्या के बाद देहरादून में लोगों का आक्रोश भड़क गया। चूंकि आरोपी अजहर के खिलाफ पूर्व में भी मुक़दमे दर्ज है और खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए घूम रहा था, ऐसे में स्थानीय लोगों का गुस्सा और अधिक भड़क गया।
सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के साथ मुलाकात की थी। जिसके बाद दून पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबाव पड़ रहा था। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए परिजन, स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों से लेकर हिंदू संगठनो ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था।
जानकारी के अनुसार, आरोपित मोहम्मद अजहर त्यागी करीब 5 साल पहले देहरादून पढ़ने के लिए आया था। हालांकि उसका ध्यान पढाई में कम और गुंडागर्दी की तरफ ज्यादा झुक गया। इसी दौरान उसकी दोस्ती मेरठ निवासी एक युवती से हुई, जो प्रेम नगर स्थित एक कॉलेज से फिजियोथैरेपी का कोर्स कर रही थी।
अजहर की गुंडागर्दी और बदसलूकी से परेशान युवती ने उससे किनारा कर लिया और लगभग 8 महीने पहले उसकी दोस्ती रोहित नेगी के दोस्त आयुष से हो गई। इससे गुस्साए अजहर युवती को फोन कर धमकाने लगा और पीछा करने लगा। घटना वाली रात भी अजहर ने युवती को फोन करके धमकाना शुरू कर दिया था, जिस वक्त वो रोहित, आयुष और अन्य दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी।