
हाई प्रोफाइल महिला ठग गिरफ्तार, (फोटो साभार: @ANINewsUP)
उधम सिंह नगर पुलिस ने एक ऐसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो कभी दुल्हन, कभी बिजनेसमैन और कई बार महिला ब्रांड एंबेसडर बनकर भी लोगों को ठग चुकी है। बताया जा रहा है, कि पुलिस ने जब इस महिला को गिरफ्तार किया, उस वक्त भी यह दुल्हन के रूप में थी। पुलिस ने जाल बिछाकर इस लुटेरी दुल्हन और उसके पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है।
उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया, कि यह महिला अलग-अलग पहचान से लोगों को ठगने का काम कर रही थी। काशीपुर की रहने वाली इस महिला का नाम हिना रावत है। महिला का लंबा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है।
Uttarakhand | SSP Udham Singh Nagar Manikant Mishra says, “A woman, Hina Rawat who used to cheat and loot people by posing as a bride, a businesswoman and different identities, has been arrested in Udham Singh Nagar. When Police arrested her, she was still in the form of a… pic.twitter.com/pXLouIJbo0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 7, 2025
पुलिस के अनुसार, रुद्रपुर के निवासी दीपक कक्कड़ ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था, कि एक महिला ने उनसे हाईकोर्ट की वकील बनकर संपर्क किया। इसके बाद महिला ने पीड़ित को अपने प्रेम जाल में फंसाकर लगभग पांच लाख रुपए हड़प लिए। आरोप है, कि महिला ने दबाव बनाकर दीपक कक्कड़ से शादी भी रचाई और फिर उसी के घर में रहने लगी।
घर में रहने के दौरान महिला ने पूरे परिवार को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला आत्महत्या और दहेज मांगने जैसे मामलों में परिवार को फसाने की धमकी देने लगी। महिला को लेकर पीड़ित ने पुलिस को जो जानकारी दी थी, वो सभी पुलिस की जांच में फर्जी निकली। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।
गिरफ्तारी के दौरान महिला के पास से ₹50000 नगद और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया। हालांकि रुद्रपुर पुलिस ने जब इस मामले में और गहराई से जांच की, तो जो जानकारियां सामने आई, उसने सभी के होश उड़ा दिए। पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की, तो पता चला, कि उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, महिला इन मुकदमों से बचने के लिए विदेश भागने की फिराक में थी। बताया जा रहा है, आरोपी महिला को विदेश भागने के लिए 30 लाख रुपये की जरूरत थी, इसीलिए उसने दीपक को अपने झूठे प्रेमजाल में फंसाया व तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पैसे न मिलने पर वह दीपक का मर्डर करने और आत्महत्या कर उसे व उसके परिवार को फंसाने की धमकी देती थी।
पुलिस ने बताया, कि महिला दीपक को डरा-धमका कर 50 हजार रुपये की रकम ले ही रही थी, कि पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है, कि महिला अपना नाम कभी हिना रावत बताती, कभी निकिता तो कभी अंकिता बताकर ठगी का जाल बिछा कर लोगों को ठग रही थी।
हिना कभी खुद को एक सफल महिला कारोबारी बताती और नए-नए बिजनेस में निवेश का झांसा या पार्टनरशिप की पेशकश करके लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। इसके बाद आकर्षक व्यापारिक सौदों का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी, जिसके बाद वह पैसे हड़प कर गायब हो जाती थी।
आरोपी महिला कभी खुद को ग्लैमर और ऊंचे संपर्कों का ढोंग करके लोगों को प्रभावित करती थी। इस पहचान का उपयोग करके वह उनसे विज्ञापन या इवेंट के नाम पर पैसे वसूलती थी, जिसके बाद वह संपर्क तोड़ देती थी। महिला ने सरकारी या निजी परियोजनाओं के लिए बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के नाम पर भी ठगी की थी। वह प्रोजेक्ट शुरू करने या टेंडर दिलाने के नाम पर सिक्योरिटी डिपॉजिट या अग्रिम भुगतान के रूप में मोटी रकम वसूलती थी।
इसके अलावा महिला स्वयं को हाईकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता बताकर लोगों के साथ ठगी करती थी। हिना बड़े वकीलों के नाम का इस्तेमाल करके कोर्ट के कामों को निपटाने का झांसा देती थी। इतना ही नहीं महिला बड़े-बड़े अपराधियों से साठ-गांठ करके उन्हें कानूनी पचड़ों से निकालने के नाम पर पैसे ऐंठती थी। वह आपराधिक मामलों में रियायत दिलाने या जमानत दिलवाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूलती थी।
हीना मैट्रिमोनियल साइटों पर लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करती थी और फिर उन्हें बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसा कर मोटी रकम ऐंठती थी। अपनी पहचान छिपाने और पुलिस से बचने के लिए हिना रावत लगातार अलग-अलग मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल करती थी। महिला के आकर्षक व्यक्तित्व और प्रभावशाली दिखावे के कारण लोग उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने से कतराते थे।
कई पीड़ित सामाजिक प्रतिष्ठा और बदनामी के डर से अपने साथ हुई ठगी और ब्लैकमेलिंग की घटना के बावजूद चुप्पी साधे रहते थे, जिससे उसे और अधिक लोगों को ठगने का मौका मिलता रहा। फिलहाल पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल लुटेरी दुल्हन के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुदकमा दर्ज कर लिया है।