
राजा रघुवंशी मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, (फोटो साभार: जागरण)
मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जाँच में समाने आया है, कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों को पति की हत्या की सुपारी दी थी। इस मामले में अब तक कुल पांच आरोपितों की गिरफ्तारियां हो चुकी है।
मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने बताया, कि सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। हत्याकांड में शामिल सोनम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया, कि सोमवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी के मर्डर मामले में सोनम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब हर एंगल से जाँच में जुटी है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में अरेस्ट चारों आरोपितों की ट्रांजिट रिमांड माँगी है, ताकि पूछताछ की जा सके। गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है, कि पत्नी ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें किराए पर लिया था।
#WATCH | Meghalaya: On the Raghuvanshi couple case, SIT chief and SP (City), East Khasi Hills, Herbert Pyniaid Kharkongor says, "… Four persons have been arrested and will be produced before the respective courts. We will get their transit remand to bring them to Shillong. Our… pic.twitter.com/yRJmlBr6Dx
— ANI (@ANI) June 9, 2025
मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में सामने आया, कि सोनम के पिता की इंदौर में एक छोटी प्लाईवुड फैक्ट्री है, जहां राज कुशवाह काम करता था। सोनम का अपने पिता की फैक्ट्री में आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान सोनम की अपने से पांच साल छोटे राज के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी।
पुलिस के अनुसार, इस लव अफेयर के चलते सोनम ने राज के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची। शादी के केवल 9 दिन बाद ही नया जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय रवाना हो गया। बताया जा रहा है, कि हनीमून की पूरी प्लानिंग सोनम ने खुद की थी। टिकट से लेकर होटल बुकिंग तक सब कुछ सोनम के नाम से हुआ था।
सोनम की प्लानिंग के मुताबिक, राजा और सोनम मेघालय के शिलांग में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज, नोंग्रियाट गांव घूमने गए और उसी दिन दोनों अचानक लापता हो गए। पुलिस को अगले दिन उनकी किराए की स्कूटी सोहरा के पास एक सुनसान जगह पर लावारिस हालत में मिली। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और लापता दंपती के मामले में केस दर्ज किया।
लापता दंपति की तलाश में पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 2 जून को पुलिस को वेईसावडॉन्ग वॉटरफॉल के पास एक गहरी खाई में एक शव मिला। शव की हालत बुरी तरह खराब थी, लेकिन राजा के हाथ पर गुदे ‘राजा’ टैटू ने उसकी पहचान कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया, कि राजा की मौत सिर में गहरी चोट और खाई में धक्का देने से हुई थी।
राजा रघुवंशी के मर्डर केस में पुलिस ने उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि खबर यह भी है, कि उसने आत्मसमर्पण किया है। वह छुपते-छुपाते गाजीपुर पहुंची थी। गिरफ्तारी के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और फिर पुलिस रिमांड पर लिया गया। वहीं सोनम ने पूछताछ में दावा किया, कि वह कोई हत्यारिन नहीं, बल्कि खुद एक पीड़ित है।