
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फाइल चित्र (चित्र साभार : ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शीतकालीन यात्रा पर उत्तराखंड आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम में बदलाव के आसार है। दरअसल, खराब मौसम के अलर्ट के कारण पीएम मोदी का उत्तरकाशी का दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है। बता दें, कि शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी माँ गंगा के धाम गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, कि मौसम विभाग के इन तिथियों पर वर्षा और भारी बर्फबारी के पूर्वानुमान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब पीएम मोदी के अगले महीने मार्च के पहले सप्ताह तक उत्तराखंड आने की संभावना जताई जा रही है। बता दें, कि बीते सोमवार को मुख्यमंत्री धामी तैयारियों का स्थलीय निरिक्षण करने के लिए ही मुखबा-हर्षिल पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है, कि मुख्यमंत्री धामी की पहल पर देवभूमि उत्तराखंड में इस बार चारधाम के शीतकालीन गद्दी स्थलों की यात्रा प्रारंभ की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी तक लगभग 36 हजार से अधिक श्रद्धालु चारधाम के शीतकालीन गद्दी स्थलों ऊखीमठ, ज्योतिर्मठ-पांडुकेश्वर, मुखबा व खरसाली की यात्रा कर चुके हैं।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी ने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी से चारधाम के किसी शीतकालीन गद्दीस्थल या पर्यटन स्थल का दौरा करने का अनुरोध किया था। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया, कि प्रधानमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम मिलने के बाद ही अब इस संबंध में स्थिति साफ हो सकेगी।