
सांकेतिक चित्र, (फोटो साभार: canva.com)
हरिद्वार जमीन खरीद घोटाले के आरोप में निलंबित कर्मेंद्र सिंह के स्थान पर शासन ने आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले का नया जिलाधिकारी बनाया है। जबकि मयूर दीक्षित की जगह आईएएस अधिकारी नितिका खंडेलवाल टिहरी की नई जिलाधिकारी होंगी।
गौरतलब है, कि हरिद्वार नगर निगम के जमीन घोटाले में सरकार ने हरिद्वार के जिलाधिकारी पद पर तैनात कर्मेंद्र सिंह को मंगलवार (3 जून 2025) को निलंबित कर दिया था। उनकी जगह पर शासन द्वारा 2013 बैच के आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
Uttarakhand government appointed Mayur Dixit as the District Magistrate of Haridwar and Nitika Khandelwal as the District Magistrate of Tehri. pic.twitter.com/02PPvImDC1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 3, 2025
बता दें, कि मयूर दीक्षित वर्तमान में टिहरी गढ़वाल जिले में बतौर जिलाधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे थे। टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी के साथ ही मयूर दीक्षित निदेशक पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना और उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। अब उत्तराखंड शासन ने मयूर दीक्षित को हरिद्वार जनपद की कमान सौंपी है।
वहीं, साल 2015 बैच की आईएएस अधिकारी नीतिका खंडेलवाल जो वर्तमान में अपर सचिव-सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी, निदेशक-USAC और प्रबंध निदेशक-हिल्ट्रान की जिम्मेदारियां संभाल रही थी, उन्हें शासन ने टिहरी गढ़वाल जिले का जिलाधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही नीतिका को निदेशक पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना का दायित्व भी सौंपा गया है।
गौरतलब है, कि हरिद्वार जिले में नए जिलाधिकारी की तैनाती तय मानी जा रही थी। कई नामों पर चर्चा के बीच हरिद्वार में कुंभ मेला अधिकारी का दायित्व संभाल रही आईएएस अधिकारी सोनिका सिंह का नाम भी चर्चाओं में था। हालांकि शाम को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने मयूर दीक्षित को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी नियुक्त किये जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिए।