
अभिनेता कमल हासन, (फोटो साभार: Times now
कन्नड़ भाषा पर कमल हासन के विवादित बयान पर मंगलवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने एक्टर को फटकार लगाते हुए कहा, कि आप कमल हासन होंगे, लेकिन आपके पास किसी की भावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं है। हालांकि, दक्षिण भारतीय अभिनेता ने अपनी टिप्पणी पर माफी माँगने से इंकार कर दिया है।
एक्टर कमल हासन ने कहा, कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को फिलहाल कर्नाटक में रिलीज नहीं करेंगे। कर्नाटक हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के हुई बाद एक्टर के वकील ध्यान चिनप्पा ने बताया, “कमल हासन और उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने फैसला लिया है, कि जब तक KFCC के साथ बातचीत नहीं कर लेते, तब तक कर्नाटक में फिल्म को प्रदर्शित नहीं किया जायेगा।”
बता दें, कि कन्नड़ भाषा को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर कमल हासन विवादों में घिर गए हैं। एक्टर ने अपने बयान में कहा था, कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है। अभिनेता के खिलाफ कन्नड़ समुदाय के लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। उनके इसी बयान के बाद कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने फिल्म ठग लाइफ की रिलीज पर रोक लगा दी है।
फिल्म ठग लाइफ की रिलीज पर रोक के बाद कमल हासन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सुनवाई के दौरान कहा, कि एक सेलिब्रिटी होने के नाते कमल हासन को ऐसे विवादित बयान देने से बचना चाहिए, जिससे समाज की भावनाएं आहत हो। हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 10 जून 2025 तक टाल दी है।