
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा, (फोटो साभार : X@TimesNow)
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, एक इंटरव्यू में पित्रोदा ने दुश्मन मुल्क पाकिस्तान को घर जैसा बता दिया है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर एक बार फिर से राजनीतिक हंगामा खड़ा हो गया है। बीजेपी ने सैम पित्रोदा के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।
सैम पित्रोदा ने कहा, “‘मेरे अनुसार, हमारी विदेश नीति को सबसे पहले अपने पड़ोस पर फोकस करना चाहिए। क्या हम वास्तव में अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों में पर्याप्त सुधार कर सकते हैं? मैं पाकिस्तान गया हूं, और मैं आपको बता दूं, कि मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ। मैं बांग्लादेश गया हूं, मैं नेपाल गया हूं, और मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ। मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी विदेशी देश में हूँ।”
Watch: Indian Overseas Congress chief Sam Pitroda says, "Our foreign policy, according to me, must first focus on our neighbourhood. Can we really substantially improve relationships with our neighbours?… I've been to Pakistan, and I must tell you, I felt at home. I've been to… pic.twitter.com/DINq138mvW
— IANS (@ians_india) September 19, 2025
गौरतलब है, कि राहुल गांधी के राजनीतिक गुरु और ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा का यह बयान उस वक्त आया है, जब कुछ महीने पहले ही पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में हिंदुओं की धर्म पूछकर निर्मम हत्या की थी। वहीं बीजेपी ने पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पर भारत के राष्ट्रीय हितों को कमजोर करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “राहुल गांधी के चहेते और कांग्रेस के विदेश प्रमुख सैम पित्रोदा का कहना है, कि उन्हें पाकिस्तान में ‘घर जैसा महसूस’ हुआ। कोई आश्चर्य नहीं कि यूपीए ने 26/11 के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। पाकिस्तान का चहेता, कांग्रेस का चुना हुआ!”
राहुल गांधी का पाकिस्तान प्रेम….
Summary of my Press Conference for the party:@BJP4India pic.twitter.com/n1XEUXLUVY
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) September 19, 2025
गौरतलब है, कि हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने राहुल गाँधी की तारीफ की थी। इसी क्रम में अब कांग्रेसी नेता सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान को अपने घर जैसा बताया है। बता दें, कि सैम पित्रोदा कई बार अपने बयानों की वजह से विवादों में घिर चुके हैं। उन्होंने पिछले साल भारत की विविधता को लेकर बयान दिया था, जिस पर खूब हंगामा हुआ था।