
सांकेतिक चित्र, (फोटो साभार: canva.com)
हरिद्वार में बीते बुधवार को रिश्तों को कलंकित करने वाला बेहद शर्मनाक मामला सामने आया था। आरोप है, कि एक मां ने अपने दो दोस्तों से अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी का गैंग रेप कराया था। पुलिस ने इस घिनौनी हरकत का पर्दाफाश करते हुए महिला और उसके प्रेमी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दूसरे फरार दोस्त को पुलिस ने यूपी के मेरठ जिले से गिरफ्तार किया है।
महिला की इस घृणित करतूत ने समाज को हैरान करके रख दिया है, कि आखिर कैसे एक मां अपनी ही बेटी के साथ ऐसा कृत्य करवा सकती है। पीड़िता ने जब बयान दर्ज करने की प्रक्रिया के दौरान अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया, तो उसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरत में पड़ गए। बता दें, कि इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब महिला की बेटी लगभग एक महीने पहले अपने पिता के पास रहने गई थी।
हरिद्वार पुलिस के अनुसार, रानीपुर कोतवाली में 13 साल की बच्ची के पिता ने अपनी शिकायत में अपनी पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य दोस्त पर बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाये। प्रकरण नाबालिग के यौन शोषण के आरोपों से जुड़ा होने की वजह से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पीड़िता का मेडिकल कराया। जिसके बाद पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए महिला के प्रेमी के लीज पर लिए होटल से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि तीसरे आरोपी को मेरठ जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया, कि आरोपी महिला अपनी नाबालिग बेटी को गलत रास्ते पर धकेलने की कोशिश कर रही थी।
बता दें कि, पीड़ित बच्ची के माता-पिता घरेलू विवाद के चले अलग-अलग रहते है। आरोपी महिला बेटे को पिता के पास छोड़ कर गई थी, लेकिन बेटी को अपने साथ ले गई। जब महिला की बेटी लगभग एक महीने पहले अपने पिता के पास रहने गई थी। उस वक्त जब बेटी को गुमसुम देख पिता ने इसकी वजह पूछी, तो बच्ची ने जो बताया, उसे सुनकर पिता के होश उड़ गए।
इसके बाद वो बेटी को लेकर वह सीधे रानीपुर कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी को पूरी कहानी बताई। पुलिस के अनुसार, पीड़िता से पूछताछ और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया के दौरान बच्ची ने सिलसिलेवार अपने साथ हुई दरिंदगी की बात बताई।
पीड़िता ने बताया, कि जनवरी के महीने में रात के समय महिला उसे घुमाने के बहाने अपने दोस्तों सुमित पटवाल और शुभम के साथ कार में BHEL स्टेडियम की तरफ लेकर गई थी। आरोप है, कि महिला की सहमति पर उसके दोस्तों ने शराब पीकर डरा धमकाकर बच्ची के साथ गाड़ी की बैक सीट पर गलत काम किया। इस दौरान बच्ची रोती-बिलखती रही, लेकिन कार की फ्रंट सीट पर बैठी महिला ने कहा, ‘ये सब तो करना ही पड़ेगा।’
आरोप है, कि आरोपी महिला बच्ची को जबरदस्ती आगरा और वृंदावन भी लेकर गए। आरोपितों ने उसके साथ वहां भी सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपितों ने पीड़िता को धमकाया, कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया, तो उसके पिता को जान से मार देंगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में धारा 70(2), 351(3), 3(5) BNS व 3(क)/4(2), 5(l)/6, 16/17 पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया है।