
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार (13 जुलाई 2022) को अपनी विधानसभा सीट चम्पावत के दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी के सर्किट हाउस स्थित हेलीपैड पहुंचने के दौरान बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी भी सीएम धामी के साथ मौजूद रहे। चम्पावत दौरे के दौरान सीएम धामी ने ₹103 करोड़ की लागत से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
LIVE: चम्पावत में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम एवं जनसभा को संबोधित करते हुए https://t.co/RZevsps5Kw
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 13, 2022
चम्पावत दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि आने वाले समय में पर्यटन के रूप में चम्पावत को उत्तराखंड में अलग पहचान दिलाई जाएगी। इसके लिए एक सिरे से कार्य योजना बनाकर धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा, कि जनपद में एडवेंचर पार्क का निर्माण भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, कि आज जनपद चम्पावत में लगभग ₹103 करोड़ की लागत से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मैं पूर्ण विश्वास से कह सकता हूं कि आने वाले समय में चम्पावत विकास एवं उन्नति के नए आयाम स्थापित करेगा।
आज जनपद चम्पावत में लगभग ₹103 करोड़ की लागत से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मैं पूर्ण विश्वास से कह सकता हूं कि आने वाले समय में चम्पावत विकास एवं उन्नति के नए आयाम स्थापित करेगा। pic.twitter.com/r1BcQBhjMy
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 13, 2022
सीएम धामी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे का मामला निपट जाएगा। सीएम धामी ने कहा, कि इसके लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। जो अपने स्तर से कार्य कर रहे है। इसके साथ ही चम्पावत जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्पावत में आयोजित प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए जनता मिलन कार्यक्रम में जन समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। सीएम धामी ने कहा, कि काली नदी में नेशनल रिवर राफ्टिंग कराई जाएगी। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा, कि जितनी भी योजनाएं अधर में लटकी है, उन्हें जल्द से जल्द शासनादेश जारी कर पूर्ण किया जाएगा।