
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ (चित्र साभार:X/@InstaBharat -@ANINews)
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम द्वारा आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं बारिश के कारण हालात और ज्यादा नाजुक हो गए। जिससे गेट नंबर 1 पर हजारों प्रशंसकों में अफरा-तफरी फैल गई। पुलिसकर्मियों को भीड़ नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
बुधवार (4 जून 2025) को बंगलूरू में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल बताये जा रहे है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसकी पुष्टि की है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हादसे के पीछे की वजह आयोजकों की घोर लापरवाही बताई जा रही है।
"11 died, 33 injured": Karnataka govt announces Rs 10 lakh compensation for kin of Bengaluru stampede victims
Read @ANI Story | https://t.co/biwSfqHPSk pic.twitter.com/5paiPKL0fP
— ANI Digital (@ani_digital) June 4, 2025
बंगलूरू भगदड़ की घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख प्रकट किया है। पीएम मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा- “बंगलूरू में हुई दुर्घटना वाकई दिल दहला देने वाली है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हों।”
The mishap in Bengaluru is absolutely heartrending. In this tragic hour, my thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that those who are injured have a speedy recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 4, 2025
बता दें, कि आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बुधवार को बंगलूरू पहुंची थी। इस दौरान कर्नाटक सरकार ने खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए भव्य आयोजन किया था। आरसीबी की टीम को देखने के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक स्टेडियम के बाहर जमा हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 18 साल बाद आरसीबी के चैंपियन बनने का उत्साह इतना ज्यादा था, कि बेकाबू भीड़ स्टेडियम में घुसने की कोशिश में गेट तोड़ने लगी। बताया जा रहा है, कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन स्थिति संभलने के बजाय और बिगड़ गई और भगदड़ मचने से भीषण हादसा हो गया।
प्रशंसकों ने आयोजकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा इंतजामों को नाकाफी बताया। अब इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। बता दें, कि आरसीबी ने बीते मंगलवार को अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रनों से हराकर पहली बार खिताब जीता था।