
(सांकेतिक चित्र)
बीते पांच दिनों से लापता चल रही युवती की लाश पुलिस को ऋषिकेश के पास नदी में मिली है। असम के गुवाहाटी की रहने वाली युवती का नाम रोश्मिता होजोई है। बताया जा रहा है, कि रोश्मिता होजोई अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी, तभी वो एक दिन अचानक गायब हो गई। इस संबंध में परिजनों ने टिहरी जिले के मुनीकी रेती थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार, रोश्मिता होजोई बीते 6 जून को अपने दोस्त हेमंत वर्मा के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी। हेमंत और रोश्मिता ने एक ही कॉलेज में पढ़ाई की है। कॉलेज की पढ़ाई के बाद दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में थे। इसी बीच रोश्मिता एक एग्जाम के सिलसिले में असम से दिल्ली आई हुई थी।
दिल्ली में युवती की मुलाकात हेमंत वर्मा से हुई। इसके बाद दोनों ने ऋषिकेश घूमने का प्लान बनाया। ऋषिकेश पहुंचने पर दोनों ने सबसे पहले नीलकंठ जाने का प्लान बनाया। इस दौरान हेमंत ने अपने एक दोस्त पंकज को भी अपने साथ ले लिया था। हालांकि, भीड़भाड़ और ट्रैफिक होने के चलते उन्होंने नीलकंठ जाने का प्लान टाल दिया था और ऋषिकेश के पास ही शिवपुरी के होटल में रुक गए।
पुलिस के मुताबिक, अगले दिन शिवपुरी से राफ्टिंग से पहले हेमंत और रेशमिया के बीच कुछ बहस हुई, जिसके बाद युवती नाराज होकर कही चली गई। जब काफी देर बाद भी रोश्मिता वापस नहीं लौटी, तो हेमंत और उसके दोस्त ने उसे आसपास ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद युवकों ने युवती के लापता होने की सूचना पुलिस को भी दी।
पुलिस ने रोश्मिता होजोई के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने मुनीकी रेती थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी दौरान कुछ लोगों ने बताया, कि एक युवती गंगा में बह गई है। नदी में युवती के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी क्रम में आज मंगलवार को पुलिस को रोश्मिता की लाश गंगा में मिली।
पुलिस के अनुसार, परिजनों द्वारा रोश्मिता की लाश की शिनाख्त की गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई है। पुलिस घटना के तमाम पहलूओं की गहनता से जांच कर रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस ने हेमंत और पंकज को शहर छोड़ने से मना किया है।