महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन हुआ क्रैश, (फोटो साभार: PTI)
महाराष्ट्र के बारामती में बड़ा विमान हादसा सामने आया है, जिसमें एनसीपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत छह लोगों का निधन हो गया है। बताया जा रहा है, कि बारामती में लैंडिंग करते हुए ही प्लेन क्रैश हुआ है। 66 साल के अजित पवार मुंबई से बारामती चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे। उन्हें वहां जिला परिषद चुनाव से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डीजीसीए (DGCA) के एक अधिकारी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया, कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार VSR एविएशन के VT-SSK लियरजेट 45 एयरक्राफ्ट में सवार थे। हादसा पुणे जिले के बारामती में सुबह लगभग 8.45 मिनट पर हुआ। क्रैश होते ही विमान को आग की लपटों ने घेर लिया।
Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, 3 others on board dead after aircraft crashes in Pune district: Official. PTI pic.twitter.com/AKfGSNimZi
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2026
फिलहाल विमान हादसे की जांच की जा रही है। घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में आग और धुएं के गुबार, विमान का बुरी तरह क्षतिग्रस्त मलबा नजर आ रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही डीजीसीए अधिकारियों की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची। इसके साथ ही आपातकालीन सेवाएं और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।
#BREAKING: DGCA confirms no survivors in Baramati plane crash in which Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar was on board. 5 people – 3 passengers 1 pilot 1 crew killed in the crash. pic.twitter.com/0f7ex3ssf6
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 28, 2026
बता दें, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति में प्रभावशाली शख्सियत और सबसे अनुभवी नेताओं में से एक माने जाते थे। अजित पवार छह बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे और अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने वित्त, सिंचाई, योजना और प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विभागों का नेतृत्व किया। वे बारामती से आठ बार विधायक चुने गए।

