
देहरादून में छिपे इंटरनेशनल आर्म्स सप्लायर को STF ने दबोचा, (फोटो साभार: etvbharat)
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देहरादून के क्लेमनटाउन क्षेत्र से अवैध हथियारों के इंटरनेशनल सप्लायर को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में वन्यजीव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ सामने आया, कि इस गैंग को हथियार देहरादून के कामरान अहमद ने उपलब्ध कराए थे।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी इंटरनेशनल वन तस्करों के गैंग को अवैध हथियार सप्लाई करता था। वर्ष 2022 में आरोपी के पास से दिल्ली में 2000 अवैध कारतूस बरामद हुए थे। इस मामले में आरोपी जेल भी जा चुका है। बताया जा रहा है, कि आरोपी ऑनलाइन बुकिंग लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कुरियर के जरिये महाराष्ट्र के गैंग तक अवैध असलहे और कारतूस सप्लाई करता था।
महाराष्ट्र पुलिस ने तीन दिन पहले वन्य जीवों के शिकारी गैंग के सदस्यों से भारी मात्रा मे अवैध असलहे और कारतूस बरामद किये थे। आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया, कि इस गैंग को हथियार देहरादून के रहने वाले कामरान अहमद ने उपलब्ध कराए थे। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने ये जानकारी उत्तराखंड एसटीएफ के साथ साझा की।
उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून में जब इस सूचना के आधार पर जानकारी जुटाई, तो पता चला, कि आरोपी कामरान अहमद इंटरनेशनल आर्म्स डीलर गैंग का सदस्य है, जो बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। इससे पहले भी आरोपी के पास से दो हजार अवैध कारतूस बरामद हो चुके है। इस मामले में आरोपी कामरान अहमद के खिलाफ दिल्ली के प्रतापगंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया, महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के साथ उत्तराखंड एसटीएफ ने फरार कामरान निवासी यमुना विहार दिल्ली हाल निवासी केशव कुंज क्लेमनटाउन देहरादून उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। कामरान अहमद से पूछताछ में उसके अन्य देशों मे आने-जाने की जानकारी के साथ-साथ अन्य अहम जानकारी मिली है, जिन पर एसटीएफ अग्रिम कार्रवाई की योजना बना रही है।