राजस्थान के बाड़ी विधानसभा इलाके से कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के विरुद्ध अश्लील टिप्पणी और जान से मारने की धमकी देने वाला पूर्व कुख्यात डकैत जगन गुर्जर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डकैत जगन के गाली गलौच वाले वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक के समर्थको ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
एक दूसरे को दी चुनौती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान में कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और डकैत जगन गुर्जर खुलेआम एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। पूर्व डकैत जगन एक वीडियो में पुलिस को दूर रखकर कांग्रेस विधायक को आमने – समाने भिड़ने की चुनौती दे रहा है। वीडियो में जगन कह रहा है, कि सिंगल तेरे घर पर आकर मारूंगा। वीडियो में जगन विधायक मलिंगा पर बीजेपी के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप भी लगा रहा है।
#Dholpur: डकैत जगन गुर्जर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है
इस वीडियो में जगन गुर्जर ने एक बार फिर से बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को चैलेंज किया है@GirrajSinghINC @DholpurPolice #RajasthanNews pic.twitter.com/i9RNsHikBI
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 26, 2022
मेरे कुत्ते को भी हाथ लगाया, तो तबाह कर दूंगा
वहीं कांग्रेस के विधयक मलिंगा ने भी जगन की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा, कि पुलिस बीच में नहीं आएगी, छिपकर क्यों बैठा है, मर्द की औलाद है, तो सामने आ, मेरे कुत्ते को भी हाथ लगाया, तो तुझे पूरा तबाह कर दूंगा । मलिंगा ने कहा, कि इतनी गोली मारूंगा, कि डॉक्टर भी सोचेगा, कि तेरे शरीर में इतने छेद कैसे हुए है। इस बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस को फरार चल रहे पूर्व डकैत जगन सिंह को पकड़ने के आदेश दिए है। सीएम गहलोत ने विधायक मलिंगा से बात कर उन्हें सुरक्षा का पूर्ण विश्वास दिलाया।
बीजेपी नेता का दावा विधायक और डकैत पहले दोस्त थे
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा के एक नेता ने दावा किया है, कि बाड़ी विधायक मलिंगा और पूर्व डकैत जगन पहले दोस्त हुआ करते थे। चुनावों के समय विधायक के इशारों पर ही डकैत जगन ने उनके कार्यकर्ताओं पर गोली चलाई थी। भाजपा नेता ने आरोप लगाया, कि विधायक मलिंगा के इशारे पर ही जगन उनके विरुद्ध षड्यंत्र रच रहा था। धमकी के बाद पुलिस ने डकैत जगन सिंह पर दस हजार का इनाम घोषित किया है। जगन सिंह का वीडियो वायरल करने वालों के विरुद्ध पुलिस आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।