कहते है “देने वाला जब भी देता है,तो छप्पर फाड़ के देता है” अक्सर उम्मीदों के परे जब कुछ हासिल होता है,तो पाने वाले की खशी खुद ब खुद दोगनी हो जाती है। दरअसल एक व्यक्ति ने कनाडा में अपने प्रॉपर्टी बिजनेस के लिए ऑनलाइन एक सम्पति खरीदी। परन्तु जब उसने स्वयं जाकर उस प्रॉपर्टी का निरीक्षण किया तो घर में उसे बहुमूलय आभूषण,बेसकीमती कपडे,नकद एवं सोने चाँदी के सिक्को समेत अन्य कीमती सामान प्राप्त हुआ।
यह दिलचस्प वाकया कनाडा के निवासी एलेक्स आर्चबाल्ड जो पेशे से पुराने एंटीक वस्तुओ एवं पुरानी इमारतों को खरीदने बेचने का कार्य करते है। एलेक्स आर्चबाल्ड द्वारा दिवंगत म्यूजिक टीचर जान आरएसी के घर में रखे पियानो को देख कर वह सम्पति खरीद ली। इसके बाद जब उन्होंने खरीदी गयी सम्पति का बारीकी से निरिक्षण किया,तो उन्हें घर में कई दुर्लभ वस्तुए मिली।
दिवंगत म्यूजिक टीचर जान आरएसी के घर में एलेक्स आर्चबाल्ड बेशकीमती डिजाइनर कपडे,दुर्लभ हो चुके प्राचीन सिक्के सोने एवं हीरो से रत्नजड़ित अँगूठिया,नकद पैसा एवं अन्य सामान प्राप्त हुआ।