
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (चित्र साभार: X/@Salman_ki_sena)
मुंबई फिल्म इंडस्ट्री (बॉलीवुड) के अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले एक शख्स को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। मंगलवार को पुलिस ने जानकारी दी, कि 26 वर्षीय आरोपी का नाम मयंक पांड्या है और वह गुजरात के वड़ोदरा का रहने वाला है। धमकी देने वाले शख्स से पूछताछ करने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम बीते सोमवार को वड़ोदरा पहुंच चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है, कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका पिछले 11 वर्षों से इलाज चल रहा है। पुलिस ने मयंक के परिजनों से भी पूछताछ की है। साथ ही उसके परिवार के बयान भी दर्ज किये जायेगे, इसके लिए उन्हें तीन दिनों में मुंबई पहुँचने का नोटिस दिया गया है।
गौरतलब है, कि बीते रविवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक संदेश आया, जिसमें अभिनेता सलमान को धमकी दी गई थी। बता दें, कि सलमान को पहले से ही वाई-प्लस सिक्योरिटी प्रदान की गई है। हालांकि धमकी पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2)(3) के तहत आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया।
मुंबई पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की, तो पता चला, कि यह धमकी वडोदरा के वाघोडिया तालुका के निवासी एक शख्स ने भेजी थी। वडोदरा के पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने जानकारी देते हुए कहा, कि सोमवार को मुंबई पुलिस की एक टीम वाघोडिया पुलिस के साथ संदिग्ध के घर पहुंची। पूछताछ में सामने आया, कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जाँच जारी है।