
CM धामी ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का लिया जायजा,(चित्र साभार:X/@pushkardhami)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (25 जनवरी 2025) को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 38वें राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और शुभारंभ कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम धामी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को ग्रीन गेम्स की थीम को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया।
सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए, “खेलों के आयोजन के दौरान आमजन को आवाजाही में दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए साथ ही समय पर आमजन को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाए। गेम्स के दौरान खिलाड़ियों के रहन-सहन और खान-पान की भी उचित व्यवस्था की जाए।”
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami took stock of the various arrangements for the 38th National Games to be held in Uttarakhand from 28 January 2025. On Saturday, the Chief Minister inspected the Maharana Pratap Stadium Dehradun and took stock of the preparations… pic.twitter.com/H7vtJubsFd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 25, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि आगामी 28 जनवरी को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे, जो राज्यवासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। यह आयोजन न केवल खेलों के प्रति हमारे समर्पण को प्रदर्शित करेगा, बल्कि उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान भी दिलाएगा।
उन्होंने कहा, कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब हमें इस ऐतिहासिक पल का इंतजार है। पूरे देश के लोग भी राष्ट्रीय खेलों का इंतजार कर रहे हैं। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और चूंकि राज्य मेजबान है, इसलिए राज्य के लोग उत्साहित हैं, सभी का स्वागत करेंगे और यह एक ऐतिहासिक आयोजन होगा। हमारी देवभूमि भी खेल भूमि के रूप में स्थापित होगी।