बासु चटर्जी ने छोटी सी बात, चितचोर, रजनी गंधा, पिया का घर, खट्टा मीठा, शौकीन और चमेली की शादी जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।
सतर के दशक के जाने माने भारतीय फिल्म निर्देशक और कहानीकार बासु चटर्जी ने 93 साल की उम्र में गुरुवार को मुंबई सांताक्रूज स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि अधिक उम्र और वर्द्धावस्था संबंधी बीमारियों के चलते उनका निधन हो गया।अपने समय में उन्होंने छोटी सी बात, चितचोर, रजनी गंधा, पिया का घर, खट्टा मीठा, शौकीन और चमेली की शादी जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।
बासु चटर्जी का जन्म राजस्थान के अजमेर में हुआ था और उन्होंने हिंदी सिनेमा की दुनिया में अपनी एक से बढ़ एक सराहनीय फिल्मे बना के एक अलग मुकाम हासिल किया.उनकी फिल्में आज भी उतनी ताजातरीन लगती हैं जितनी की रिलीज होने के समय थीं।
इंडियन फिल्म & टीवी डायरेक्टर्स ’ एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने ट्वीटर पर ट्वीट करके उनके निधन की दुखद खबर साझा की है। अशोक पंडित ने लिखा ” दिग्गज फिल्ममेकर बासु चटर्जी अब नहीं रहे “.उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा धक्का है. आप बहुत याद आएंगे सर…..
बासु चटर्जी की वैसे तो सभी फिल्मे लाजबाब है परन्तु ये वो पांच फिल्मे है जो फिल्म जगत में मील का पत्थर साबित हुई।
रजनीगंधा- 1974
साल 1974 में आई फिल्म ‘रजनीगंधा’ बासु चटर्जी की हिट फिल्मों में शामिल है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अमोल पालेकर और नायिका विद्या सिन्हा के साथ दिनेश ठाकुर, रंजीता ठाकुर नजर आए थे।
खट्टा-मीठा- 1978
फिल्म ‘खट्टा-मीठा’ साल 1978 में रिलीज हुई थी। फिल्म में लीड रोल में अभिनेता राकेश रोशन और नायिका बिंदिया गोस्वामी नजर आए थे।
बातों-बातों में – 1979
साल 1979 में रिलीज हुई फिल्म ‘बातों-बातों में’ अभिनेता अमोल पालेकर ने काम काम किया। उनके साथ इस फिल्म में नायिका टीना मुनीम नजर आई थीं।
फिल्म शौकीन- 1981
बासु चटर्जी की फिल्म ‘शौकीन’ साल 1981 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उत्पल दत्त, अशोक कुमार, ऐके हंगल लीड रोल में थे।
चमेली की शादी- 1986
साल 1986 में आई फिल्म ‘चमेली की शादी’ उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म अभिनेता अनिल कपूर और नायिका अमृता सिंह मुख्य भूमिका में थे।