
प्रदेश में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट बदल सकता है। प्रदेश के पांच पर्वतीय जिलों में मंगलवार को बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं 17 अप्रैल से मैदानी जिलों में भी बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना भी जताई जा रही है।
गौरतलब है, कि अप्रैल के महीने में बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बारिश के साथ बादल गरजने व आकाशीय बिजली चमकने के आसार है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले तीन दिनों तक ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बने रहने के आसार है, जिससे तापमान में वृद्धि दर्ज की सकती है। इसके बाद 17 अप्रैल से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज के साथ वर्षा-ओलावृष्टि के आसार हैं। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं भी चलने की संभावना हैं।
Forecast/ Warning issued for Uttarakhand on 13.04.2025 pic.twitter.com/wSCv3SM2v7
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) April 13, 2025
बता दें, कि उत्तराखंड में वर्षा-ओलावृष्टि का दौर थमने के बाद मौसम शुष्क हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक चटख धूप खिलने के चलते पारा एक फिर से उछाल मारने लगा है। हालांकि, उत्तराखंड में फिलहाल भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है। मौसम विभाग ने 17 अप्रैल के बाद प्रदेशभर में वर्षा-ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने बादल गरजने और बिजली चमकने के दौरान घर के अंदर रहने और बिजली से चलने वाली चीजों से दूर रहने की हिदायत दी है। मौसम विशेषज्ञों ने ऐसे हालातों में सुरक्षित स्थानों, पक्के मकानों की शरण लें और किसी भी परिस्थिति में वृक्षों के नीचे न रहें। साथ ही इस दौरान पालतू मवेशियों को भी बाहर खुले में नहीं बांधने की सलाह दी है।