
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी, (फोटो साभार: x/@ANI) फाइल चित्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू का चुकी है। इसी क्रम में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर उत्तराखंड की धामी सरकार की प्रशंसा की है। हरियाणा के हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि उत्तराखंड में डंके की चोट पर समान नागरिक संहिता लागू की गई है।
रविवार (14 अप्रैल 2025) को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता का उल्लेख करते हुए उत्तराखंड की सराहना की। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “संविधान की भावना है, कि सबके लिए एक जैसा ही नागरिक संहिता हो, जिसे मैं कहता हूं सेक्युलर सिविल कोड, लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया। उत्तराखंड में बीजेपी सरकार आने के बाद सेक्युलर सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता डंके की चोट पर लागू हुई।”
उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड की धामी सरकार के इस ऐतिहासिक कदम के बाद भाजपा शासित कई प्रदेश भी अपने राज्यों में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। वहीं पीएम मोदी कई मंचों से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपा चुके है। सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है।
आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने कहा कि सबके लिए एक जैसी नागरिक संहिता ही संविधान की भावना है और डबल इंजन सरकार ने उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता डंके की चोट पर लागू की है। pic.twitter.com/oR37zhc0KV
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 14, 2025
बता दे, कि धामी सरकार उत्तराखंड में 27 जनवरी 2025 को समान नागरिक संहिता लागू कर चुकी है। इस कानून के तहत विवाह और लिव इन रिलेशनशिप के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। यूसीसी के अंतर्गत सभी धर्म, जाति या संप्रदाय को एक ही नियम-कानून का पालन करना पड़ेगा। जिसमें तलाक, विवाह, बच्चों को गोद लेना, संपत्ति बंटवारा से संबंधित नियम शामिल है।