टिहरी जिले के कीर्तिनगर में हिंदू नाबालिग किशोरी को धर्मांतरण के लिए उकसाने के आरोप को लेकर हिन्दू संगठनों ने कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। दरअसल, कुछ दिन पूर्व क्षेत्र में नाई का काम करने वाले सलमान नाम के एक युवक पर धर्मांतरण और लव जिहाद के आरोप लगे थे। मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि नाबालिग ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल कर आमीन मिर्जा रख लिया था।
नाबालिग लड़की के गायब होने की खबर क्षेत्र में फैलते ही स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल काटा। गुस्साए लोगों ने घटना के विरोध में पहले कीर्तिनगर कोतवाली का घेराव किया, फिर कीर्तिनगर बाजार में समुदाय विशेष की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर दी।
पुलिस ने कीर्तिनगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है, कि नाबालिग लड़की बीते सोमवार की देर रात अपने घर से लापता है। ऐसे में परिजनों और स्थानीय लोगों ने नाबालिग लड़की को भगाने का संदेह जताया है।
एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, एडिशनल एसपी, टिहरी गढ़वाल जे.आर जोशी ने बताया, कि रात के समय एक नाबालिग के गुमशुदा होने की सूचना थाने में मिली थी। सूचना मिलने के बाद नाबालिग की बरामदगी को लेकर अलग-अलग टीमें गठित की गई। रातभर संभावित क्षेत्रों पर चेंकिग अभियान चलाया गया। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। इसके अलावा एसडीआरफ की टीम बुलाकर नदी में भी सर्च अभियान चलाया गया।
#WATCH | Uttarakhand | Addl SP, Tehri Garhwal – JR Joshi says, "We received information regarding the missing of a minor girl. Separate teams were formed to search for the girl… A case has been registered and a search for the girl is going on… We are collecting the evidence,… pic.twitter.com/jox3VFlQjx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 29, 2024
उन्होंने बताया, कि 28 अक्टूबर को धर्मांतरण मामले में एक तहरीर मिली थी। मामले में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता 2018 में 3/5 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है। मामला नाबालिग से जुड़ा होने के चलते पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है। पूरे मामले में विवेचना चल रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज, लोगों के बयान और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, कि पुलिस मामले में निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं पुलिस ने एहतियात के तौर पर आरोपी युवक सलमान की दुकान को खाली करवा दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नाबालिग हिंदू लड़की की मां ने बताया, कि आठ महीने पहले उसकी बेटी किसी काम से श्रीनगर गई थी, वहाँ उसे एक महिला मिली, जिसने उसके मोबाइल पर मुस्लिम मजहब से जुड़े कुछ लिंक फॉलो करने को कहा, जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर अपना नाम आमीन मिर्जा रख लिया।
इसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। वहीं इस मामले में परिजनों ने पुलिस और प्रशासन पर भी लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए है। कीर्तिनगर पुलिस ने परिजनों व स्थानीय लोगों को शाम तक लड़की को ढूंढ कर वापस लाने की बात कही है। स्थानीय लोगों ने स्पष्ट किया है, कि यदि शीघ्र ही नाबालिग लड़की को सकुशल वापस नहीं लाया जाता है और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।