
38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, (फोटो साभार: (X/@pushkardhami)
38वें नेशनल गेम्स का समापन समारोह हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री समेत देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने आधिकारिक तौर पर 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन की घोषणा की।
समापन समारोह में पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हाथ हिलाकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। सीएम धामी ने गृहमंत्री अमित शाह को शुभंकर मौली भेंट किया। इस मौके पर राष्ट्रीय खेल के ध्वज को उतारकर 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मेघायल के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को सौंपा गया।
#WATCH हल्द्वानी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सम्मानित किया। pic.twitter.com/keLfIY6QyQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, “मैं उत्तराखंड की आयोजन समिति और सभी सपोर्ट एसोसिएशंस का भी हृदयपूर्वक अभिनंदन करता हूं क्योंकि जब से यहां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शुरू हुआ तब से ही देश भर में उत्तराखंड द्वारा किए गए सफल आयोजन की प्रशंसा की जा रही है।”
उन्होंने कहा, “इस आयोजन में उत्तराखंड ने इतने सारे मेडल जीतकर लाया है जो सराहनीय है, मैं देवभूमि उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिन्होंने ‘देवभूमि’ को ‘खेलभूमि’ बनाने का यत्न किया है।”
"इस आयोजन में उत्तराखंड ने इतने सारे मेडल जीतकर लाया है जो सराहनीय है, मैं देवभूमि उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिन्होंने ‘देवभूमि’ को ‘खेलभूमि’ बनाने का यत्न किया है।": केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी#NationalGamesUttarakhand pic.twitter.com/lCFJgNhwBk
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) February 14, 2025
इस अवसर पर सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, “38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन खिलाड़ियों के लिए नए संकल्प, नई संभावनाओं की शुरुआत है। प्रदेश को इतने बड़े स्तर पर खेल आयोजन की जिम्मेदारी देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, खेल विभाग और ओलंपिक संघ का हार्दिक आभार।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने रिकॉर्ड 102 पदक अर्जित किए, जिनसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। अतिथि देवो भवः की परिकल्पना के साथ हमने प्रयास किया कि खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत न हो।”
"राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने रिकॉर्ड 102 पदक अर्जित किए, जिनसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। अतिथि देवो भवः की परिकल्पना के साथ हमने प्रयास किया कि खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत न हो।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी#NationalGamesUttarakhand pic.twitter.com/A9mr72kGca
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) February 14, 2025
बता दें, कि समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मां नंदा-सुनंद के वंदन और जयकारे के साथ हुआ। लोक गायक राकेश पनेरू ने जय हो नंदा देवी’ भजन का गायन किया। चंद्र प्रकाश ने ‘मैं जा छूं कमला’ गीत की प्रस्तुति दी। जबकि नृत्यांगना स्वेता माहरा ने चैता की चैत्वाल, पार भीड़ें की छोरी, क्रीम पौडरा जैसे लोकप्रिय गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं दर्शक सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान जमकर झूमे।