
पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाया पदक, (चित्र साभार: जी न्यूज)
पेरिस ओलंपिक के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है। उल्लेखनीय है, कि पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक के इस इवेंट यानी 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है। स्वप्निल कुसाले ने इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा पदक दिलाया है। बता दें, कि इस ओलंपिक में भारत के तीनों मेडल शूटिंग में ही आए है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को तीसरा मेडल दिलाने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल में इसे जीता। इसे मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है। उनकी इस जीत के साथ ही भारतीयों का उत्साह ओलंपिक में और बढ़ गया है। स्वप्निल कुसाले ने 451.4 पॉइंट के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। चीन के लियु युकान ने 463.6 पॉइंट के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं यूक्रेन के शूटर शेरी कुलिश (461.3) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
??? ?????? ??. ? ??? ?????! Many congratulations to Swapnil Kusale on winning India's third medal at the Paris 2024 Olympics!
? ?????? @sportwalkmedia ??? ????????? ???????? ?? ?????? ???????? ?? ??? ?????… pic.twitter.com/eokW7g6zAE
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 1, 2024
गौरतलब है, कि इससे पहले पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल मनु भाकर ने जीता। उन्होंने बीते रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर मेडल टैली में भारत का खाता खोला था। इसके बाद मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीता था। अब पेरिस ओलंपिक में देश का नाम ऊँचा करने वालों में स्वप्निल कुसाले का नाम भी शामिल हो गया है।
बता दें, कि स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे शूटर्स को हरा चुके हैं।