![Image Credit Twitter](https://www.rastradhwani.com/wp-content/uploads/2022/07/Kangana-Ranaut-targeted-Karan-Johar.jpg)
अक्सर विवादों में घिरी रहने वाली मुंबई फिल्म जगत की अभिनेत्री कंगना रनौत ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के नए सीजन की शुरुआत से पहले निशाना साधाते हुए करण जौहर को उस वक्त की याद दिलाई है, जब वह इस शो के पांचवें सीजन में गेस्ट बनकर गईं थी।
कंगना ने करण के शो में दिखाए गए अपने एपिसोड का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘पापा जो ‘कॉफी विद करण’ के सभी चर्चित एपिसोड का प्रचार कर रहे हैं, क्योंकि यह आज ओटीटी पर प्रीमियर होने जा रहा है। पापा जो को शुभकामनाएं, लेकिन इस एपिसोड का क्या? ओह माफ करना…सर्जिकल स्ट्राइक, घर में घुस के मारा था ना’
![Image Credit Twitter](http://www.rastradhwani.com/wp-content/uploads/2022/07/Kangana-Ranaut-targeted-Karan-Johar-2-170x300.jpg)
बता दें, कंगना रनौत साल 2017 में अपनी फिल्म ‘रंगून’ के प्रमोशन के लिए ‘कॉफी विद करण के पांचवे सीजन के एक एपिसोड में बतौर गेस्ट शो में पहुँची थीं। इस शो में कंगना ने करण जौहर पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म का बढ़ावा देने के गंभीर आरोप लगाए थे।
![image Credit twitter](http://www.rastradhwani.com/wp-content/uploads/2022/07/kangana-248x300.jpg)
कुछ दिनों पहले ही में करण जौहर ने एक इंटरव्यू में ‘नेपोटिज़्म’ (Nepotism) को लेकर सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग पर बात करते हुए कहा, कि वह अभी भी ‘नेपोटिज़्म’ को लेकर ट्रोल किए जाते है। कंगना रनौत ने पिंकविला में पब्लिश करण के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट भी अपनी इंस्टास्टोरी पर लगते हुए लिखा, “मैंने करण को उनके सभी कामों से ज्यादा लोकप्रिय बना दिया है।”
उल्लेखनीय है, कि कंगना को कई मर्तबा कथिततौर पर बॉलीवुड में बाहर से आए कलाकारों का समर्थन करती रहती है। पिछले साल अभिनेता कार्तिक आर्यन को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म ‘दोस्ताना- 2’ से बाहर कर उन्हें अपने प्रोडक्शन हाउस में ब्लैक लिस्ट कर दिया था। इसको लेकर भी कंगना ने करण जौहर पर जमकर निशाना साधा था।