उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के महंत यति नसिंहानंद के बयान के खिलाफ बीते शुक्रवार (4 अक्टूबर 2024) की रात को मंदिर के बाहर एक हिंसक प्रदर्शन किया गया था। आरोप है, कि आक्रोशित भीड़ ने जबरन मंदिर में घुसने का प्रयास किया और सांप्रदायिक नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ ने जमकर पथराव किया, हालांकि पहले से अलर्ट पुलिस ने स्थिति पर किसी तरह नियंत्रण किया और मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैली अफवाहों पर नजर रखने का काम भी शुरू कर दिया है। पुलिस की साइबर सेल ने लगभग 200 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को रडार पर रखा है। जिनसे विवादित पोस्ट की गई है। वहीं अब तक इस मामले में पांच मुकदमे दर्ज किए जा चुके है। डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने मीडिया को बताया, कि गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
वहीं एडिशनल सीपी दिनेश पी. द्वारा जानकारी दी द्वारा गई, कि वेव सिटी पुलिस ने दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम समीर और फरमान हैं। इसके अलावा 9 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि इस घटना में कई उपद्रवी शामिल थे। जिनमें से अधिकतर युवा थे। पुलिस ने बताया, कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों की उम्र 35 वर्ष या उससे कम है।
उल्लेखनीय है, कि शुक्रवार रात डासना देवी मंदिर के बाहर हुई इस घटना से हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया, और उन्होंने हिंसा भड़काने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग की। इसी क्रम ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को इस घटना का मुख्य मास्टरमाइंड बताया जा रहा है और उसके खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेत्री डॉ. उदिता त्यागी, जो स्वयं को इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी और पीड़िता बता रही है, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 7 अक्टूबर 2024 को दी, इस शिकायत में उन्होंने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर से कहा, कि डासना मंदिर पर हमला एक सुनियोजित षड्यंत्र था।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, कि इस हमले के लिए मोहम्मद जुबैर ने सोशल मीडिया के जरिये भीड़ को भड़काया था। इस शिकायत के बाद मोहम्मद जुबैर के खिलाफ गाजियाबाद के कवि नगर थाने में केस दर्ज हुआ है। यह केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 228, 299, 356(3) और 351(2) के तहत दर्ज किया गया है।
BREAKING 🚨 : मोहम्मद ज़ुबैर पर यूपी में FIR दर्ज हुई.
ज़ुबैर ने भीड़ को उकसाने का काम लिया था. pic.twitter.com/GbFJLBcAii
— Apurva Singh (@iSinghApurva) October 7, 2024
वहीं पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है, कि वे इस विवाद से दूर रहें। पुलिस क्षेत्र में मीटिंग करके स्थानीय समुदाय के सम्मानित लोगों से बातचीत कर रही है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। पुलिस का कहना है, कि लोग सहयोग कर रहे हैं और स्थिति अब नियंत्रण में है। इसी बीच डासना देवी मंदिर के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ड्रोन से भी क्षेत्र पर निगरानी रख रही है। जिससे किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके।