उत्तराखंड में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। राज्य में लगभग 16 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने की योजना की तैयारी की जा रही है। इन प्रीपेड मीटर के लगने से उपभोक्ताओं को बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को बिजली का सही उपयोग करने में सहायता करेगा। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा, कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर की इस प्रणाली को उपभोक्ताओं के अनुकूल बनाया गया है।
प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा, उपभोक्ता अपने मोबाइल एप पर दैनिक, घंटे के हिसाब से और हर 15 मिनट में बिजली खर्च की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा उपभोक्ताओं को बिजली के उपयोग पर बेहतर नियंत्रण देगी और बिलिंग को अधिक पारदर्शी बनाएगी। बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर की यह पहल एक नई शुरुआत है, जो ऊर्जा प्रबंधन को अधिक स्मार्ट और आसान बनाएगा।
इसी क्रम में उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) द्वारा प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। प्रीपेड मीटर का उपयोग बिजली उपभोक्ताओं के लिए बेहद ही सुविधाजनक होगा। दरअसल, ये मीटर प्रीपेड मोबाइल सिम की तरह रिचार्ज किए जाएंगे। बिजली रिचार्ज करने के 15 मिनट के भीतर बिजली आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी।
बिजली का रिचार्ज करने के लिए विभाग के कर्मचारी की मदद नहीं लेनी पड़ेगी। प्रीपेड मीटर प्रणाली के तहत उपभोक्ता केवल उतनी ही बिजली के लिए भुगतान करेंगे जितनी बिजली का उपभोक्ताओं ने उपभोग किया है। वर्तमान समय में उपयोग होने वाले बिजली के मीटर का हर उपभोक्ता को एक निश्चित राशि का बिल जमा करना पड़ता है, लेकिन प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिजली उपभोक्ता केवल 100 रुपये के रिचार्ज से भी बिजली का उपयोग करने की सुविधा मिलेगी।
गौरतलब है, कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर से उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार रिचार्ज कर सकते हैं। बिजली कनेक्शन की स्वचालित प्रक्रिया के तहत बिजली का रिचार्ज समाप्त हो नेपर एक निर्धारित समयावधि के बाद बिजली स्वतः बंद हो जाएगी, और रिचार्ज करने पर बिजली तुरंत चालू हो जाएगी। यदि किसी उपभोक्ता का रिचार्ज वीकेंड पर समाप्त होता है, तो शनिवार और रविवार को उनके बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। उपभोक्ताओं को दो दिन का बिजली बोनस समय दिया जाएगा।