बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह ने 24 साल की जवान बेटी को खो दिया है। अभिनेत्री दिव्या सेठ ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेटी के निधन की सूचना सार्वजनिक की। मीडिया में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि मिहिका को 5 अगस्त को बुखार आया और दौरा पड़ा, जिसके कारण उनका निधन हो गया। जवान बेटी के गुजर जाने के बाद से परिवार सदमे में है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री दिव्या शाह सेठ की बेटी 20 वर्षीय मिहिका को बुखार था, जिसके कारण उन्हें दौरा पड़ा था। उनका निधन सोमवार, 5 अगस्त को मुंबई में हुआ। बेटी के निधन से भावनात्मक रूप से टूट चुकी मिहिका की मां दिव्या सेठ शाह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘बहुत दुख के साथ, हम आपको हमारी प्यारी मिहिका शाह के निधन की सूचना देते हैं, जो 5 अगस्त, 2024 को हम सभी को अलविदा कह गई।
Divya Seth की इकलौती संतान Mihika Shah चल बसी बर्थडे से एक महीने पहले निधन, सदमे में मां-बाप #DivyaSeth #MihikaShah #SushmaSeth pic.twitter.com/Rv2RI1E0cS
— E24 (@E24bollynews) August 6, 2024
उल्लेखनीय है, कि कुछ ही दिन पहले 29 जुलाई को दिव्या ने अपनी बेटी मिहिका और मां सुषमा सेठ के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘डीएनए ही एकमात्र सच्चाई है। बाकी सब बहुत मेहनत का काम है। मदरशिप को थैंक्यू’। बता दें, कि अपनी मां की तरह मिहिका भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थी। अप्रैल महीने में उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपनी मां दिव्या के साथ बचपन की तस्वीरें साझा की थी।
जानकारी के लिए बता दें, कि दिव्या शाह सेठ चर्चित अभिनेत्री है। वहीं उनकी मां सुषमा सेठ भी मशहूर अदाकारा है। सुषमा सेठ, शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम कर चुकी दिव्या सेठ ने कई लोकप्रिय फिल्मों और टीवी धारावाहिक में अभिनय किया है। दिव्या को ‘जब वी मेट’ में शाहिद कपूर की मां की भूमिका के लिए पहचाना जाता है।
इसके साथ ही दिव्या सेठ ‘दिल धड़कने दो’ में भी अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों की प्रशंसा का पात्र बनी थी। वहीं ‘आर्टिकल 370’, ‘सरदार्स ग्रैंडसन’, ‘द एक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर’ जैसी फिल्मों में भी काम करने के लिए वो सुर्खियों में रही। ‘बनेगी अपनी बात’ और ‘देख भाई देख’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में अभिनय के लिए भी दिव्या मशहूर है। इसके अलावा वो शाहरुख खान के साथ बेरी जॉन के थिएटर ग्रुप में भी शामिल है।