तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 40 फीसदी भारतीय मूल की आबादी वाले कैरेबियाई देश गुयाना पहुँचे है। किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने लगभग पांच दशकों बाद इस देश की यात्रा की है। साथ ही उन्होंने बारबाडोस की भी यात्रा की है। दोनों देश ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी को मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की कुल संख्या 19 हो जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। इसी के साथ यह 14वीं बार होगा, जब पीएम मोदी विदेश में किसी संसद को संबोधित करेंगे। डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का, उनके संस्कार और उनकी परंपरा का है। हम दो लोकतंत्र हैं और हम दोनों पूरे विश्व के लिए महिला सशक्तिकरण के रोल मॉडल हैं।’
नाइजीरिया, डोमिनिका के बाद अब गुयाना ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली सोलंकी ने बृहस्पतिवार को पीएम मोदी को गयाना का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान किया। पीएम मोदी को ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ और बारबाडोस ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्मानित किया गया।
Sincerely thank President Dr. Irfaan Ali, for conferring upon me Guyana's highest honour, 'The Order of Excellence.' This is a recognition of the 140 crore people of India. https://t.co/SVzw5zqk1r
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2024
बता दें, कि पीएम मोदी की नाइजीरिया यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (GCON) सम्मानित किया है। GCON सम्मान पाने वाले पीएम मोदी दुनिया के दूसरे विदेशी मेहमान हैं। इससे पहले यह सम्मान 1969 में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दिया गया था।