
मॉरिशस पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, (फोटो साभार: X/@PMOIndia)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 11 मार्च को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे। पोर्ट लुईस में पीएम मोदी का भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बता दें, कि पीएम मोदी का मॉरीशस दौरा दस साल बाद हो रहा है। इससे पहले पीएम मोदी वर्ष 2015 में मॉरीशस यात्रा पर गए थे।
मॉरीशस के सर शिवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम समेत अन्य दिग्गज हस्तियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस अवसर पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट पर करते हुए अपने संदेश में लिखा, “मॉरीशस में अविस्मरणीय स्वागत से बहुत अभिभूत हूं। यहां की संस्कृति में भारतीयता किस तरह रची-बसी है, उसकी पूरी झलक ‘गीत-गवई’ में देखने को मिली। हमारी भोजपुरी भाषा मॉरीशस में जिस तरह से फल-फूल रही है, वह हर किसी को गौरवान्वित करने वाली है।”
मॉरीशस में यादगार स्वागत भइल। सबसे खास रहल गहिरा सांस्कृतिक जुड़ाव, जवन गीत – गवई के प्रदर्शन में देखे के मिलल। ई सराहनीय बा कि महान भोजपुरी भाषा मॉरीशस के संस्कृति में आजुओ फलत-फूलत बा और मॉरीशस के संस्कृति में अबहियो जीवंत बा। pic.twitter.com/TW7bN7gsdZ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2025
बता दें, कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम के निमंत्रण पर हो रही है। यात्रा के दौरान दोनों देश दक्षता विकास, व्यापार और सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने के क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माॅरिशस यात्रा को कारोबारी व रणनीतिक कारणों से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
गौरतलब है, कि भारत और मॉरीशस समुद्री सुरक्षा, विकास, क्षमता निर्माण के क्षेत्र में घनिष्ठ सहयोगी है और दोनों देशों के नागरिकों के आपसी संबंध बेहद मजबूत हैं। भारत की मदद से मॉरीशस में कई विकास परियोजनाओं संचालित हो रही है। इसके साथ ही भारत मॉरीशस का एक प्रमुख व्यापारिक साझेदारी है। वर्ष 2023-24 में मॉरीशस, सिंगापुर के बाद भारत में विदेशी निवेश का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है।