भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार (9 मार्च 2023) को गुजरात के अहमदाबाद में खेला जा रहा है। उल्लेखनीय है, कि अंतिम टेस्ट मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुँचे। मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों द्वारा अपने-अपने देश के क्रिकेट टीम के कप्तान को एक खास कैप देकर सम्मानित किया गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मैच दोनों देशो के बीच क्रिकेट के माध्यम से 75 साल की मित्रता का यादगार भी बन रहा है। टेस्ट मैच देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए स्टेडियम परिसर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए थे। होर्डिंग्स पर लिखा है -“75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट”। होर्डिंग्स में दोनों देशों के पूर्व और वर्तमान क्रिकेट के दिग्गजों को भी दिखाया गया है।
Incredible moments 👏👏
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese take a lap of honour at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad@narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS | @GCAMotera pic.twitter.com/OqvNFzG9MD
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चार टेस्ट मैचों की सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच मैच में टॉस के लिए भी एक विशेष सिक्का बनाया गया था। इस सिक्के में 75 वर्षों के दौरान दोनों देशों के क्रिकेट से जुड़ी स्मृतियों को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया था। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को इस अवसर पर विशेष उपहार भी दिया, जिसमें दोनों राष्ट्रों के 75 साल के क्रिकेट के संबंधों को दर्शाया गया था।
A special welcome & special handshakes! 👏
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese meet #TeamIndia & Australia respectively. @narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/kFZsEO1H12
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
राष्ट्रगान के समय भी दोनों देशों के प्रधानमंत्री अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ खड़े नजर आए। पीएम मोदी कप्तान रोहित शर्मा के साथ मैदान में प्रवेश किया, और टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशो के प्रधानमंत्रियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की।
पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज ने आज गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच देखा। आज सुबह स्टेडियम की कुछ तस्वीरें।
#BorderGavaskarTrophy2023 @narendramodi @AlboMP pic.twitter.com/NNY0Ik0Jwx
— JK24x7 News (@JK247News) March 9, 2023
गौरतलब है, कि भारत के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में स्थान बनाना चाहेगी। चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 255 रन बना लिए है। उस्मान ख्वाजा 104 और ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे है।