लोकप्रिय एवं प्रसिद्ध भजन सिंगर नरेंद्र चंचल द्वारा माता वैष्णो देवी के मंदिर की पवित्र यात्रा पर आधारित गीत “चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है” गाकर विशेष पहचान बनायीं। दुखद रूप से नरेंद्र चंचल का शुक्रवार को निधन हो गया। भजनो के लिए विख्यात नरेंद्र चंचल को माता वैष्णो के दिव्य स्थान से बेहद खास लगाव था।
जानकारी के अनुसार नरेंद्र चंचल का स्वास्थ्य बीते कई माह से ख़राब चल रहा था। दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में लबे उपचार के बाद नरेंद्र चंचल द्वारा शुक्रवार को तक़रीबन 12.30 पर अंतिम साँस ली। राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य हस्तियों ने उनके निधन पर संवेदनाये प्रकट की।
अपनी आवाज में अनूठी खनक लिए जब भजन सम्राट नरेंद्र चंचल जब माता भगवती दुर्गा के भजन गाते तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते थे। भजनो के अलावा उन्होंने मुंबई फिल्म जगत की तक़रीबन छह फिल्मो में गाने गए थे। परन्तु राजेश खन्ना अभिनीत अवतार फिल्म में गाया उनका गीत “चलो बुलावा आया है” इतना लोकप्रिय हुआ ,कि उन्हें घर घर में पहचाना जाने लगा। देश विदेश में उनके प्रशंसकों को उनकी मृत्यु से गहरा दुःख पंहुचा है।
नरेंद्र चंचल का जन्म अमृतसर के नमक मंडी स्थित एक पंजाबी परिवार में हुआ था। परिवार में धार्मिक एवं आध्यात्मिक परिवेश में पले बड़े नरेंद्र चंचल द्वारा कम उम्र से ही प्रभु आरती एवं भजन गाने शुरू कर दिए थे। नरेंद्र चंचल का असली नाम नरेंद्र खरबंदा था, परन्तु उनके चंचल स्वाभाव को देखते हुए, उनके कॉलेज के सहपाठियों ने उनके नाम के आगे चंचल जोड़ दिया और वे नरेंद्र खरबंदा से नरेंद्र चंचल बन गए।