पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई है। रविवार (4 अगस्त, 2024) को हुए क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय टीम ने अंग्रेजों को धूल चटाकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत की दीवार कहे जाने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने एकबार फिर कमाल दिखाया और गोल रोककर टीम की जीत की दावेदारी मजबूत कर दी। इस जीत के बाद पूरी भारतीय टीम भावुक दिखी।
क्वार्टरफाइनल में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए भारत के लिए 22वें मिनट में खाता खोला। बता दें, कि पेरिस ओलंपिक में कप्तान हरमनप्रीत सिंह का यह 7वाँ गोल रहा। इस गोल से कुछ ही देर पहले अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया था। 27वें मिनट में ग्रेट ब्रिटेन ने भी ली मोर्टन के गोल के जरिए मुकाबले में बराबरी हासिल की।
HOCKEY🏑: INDIA🇮🇳 storm into SEMIS
WATCH📺: Penalty Shootout #ParisOlympics: Indian hockey team defeats Great Britain 4-2 in the penalty shootout and storms into Semi final. #Olympics | #Paris2024 | #Cheer4Bharat | #IndiaAtParis24 | #OlympicGames | @Media_SAI | @YASMinistry… pic.twitter.com/dCItIrEzfk
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 4, 2024
पेनल्टी शूटआउट में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह , सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल दागे जबकि इंग्लैंड के जेम्स अलबेरी और जाक वालांस ही गोल कर सके। कोनोर विलियमसन का निशाना चूका और फिलिप रोपर का शॉट पीआर श्रीजेश ने बचाया। इस मुकाबले में पीआर श्रीजेश ने एक बार फिर से साबित किया, कि वो भारतीय हॉकी टीम की ‘दीवार’ हैं, जो तमगा कभी क्रिकेट में राहुल द्रविड़ को मिला था।
मैच के फर्स्ट हाफ खत्म होने तक भारत और ब्रिटेन 1-1 के स्कोर के साथ बराबरी पर था। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में ब्रिटेन की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति के आगे विपक्षी टीम के खिलाड़ी असहाय नजर आये। इस मुकाबले में भारत लगभग 43 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेला।
गौरतलब है, कि अमित रोहिदास की गिनती दुनिया के सबसे तेज पेनल्टी कॉर्नर रशर के तौर पर होती है। ये बेहद अहम है, कि मुकाबले में अपने महत्वपूर्ण डिफेंडर के बिना खेलते हुए भारत ने ब्रिटेन की टीम को एक भी गोल नहीं करने का मौका नहीं दिया। अब भारत का मुकाबला छह अगस्त को जर्मनी और अर्जेंटीना के मैच विजेता से होगा।
जीत के बाद पीआर श्रीजेश ने कहा, “मैंने खुद से कहा, कि ये मेरा अंतिम मैच हो सकता है, या फिर अगर मैंने गोल बचा लिया, तो मुझे दो गेम और खेलने को मिलेंगे।” श्रीजेश संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, ऐसे में ये उनके लिए अंतिम ओलंपिक गेम है। भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से ये गेम अपने नाम किया। बता दें, कि पिछले टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम ने 41 वर्षों बाद पदक अपने नाम किया था।