भारतीय टीम ने दूसरे T-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में 134 रनों पर सिमट गई। बता दें, कि बीते शनिवार को जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया था। हालांकि अब भारतीय टीम ने मेजबानों से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्के की मदद से शतक जड़ा। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये ऋतुराज गायकवाड़ ने 38 गेंदों में अर्धशतक ठोका। गायकवाड़ ने 47 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली।
वहीं, रिंकू सिंह भी 22 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे। जबकि दूसरे T-20 मैच में कप्तान शुभमन गिल सिर्फ दो रन ही बना पाए। जिम्बाब्वे के लिए मुजरबानी और मसाकाद्जा ने एक-एक विकेट हासिल किया। भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा (100) और ऋतुराज गायकवाड़ (77) ने दूसरे विकेट के लिए 137 रन की दमदार साझेदारी की।
For his maiden 💯 in his second T20I, Abhishek Sharma receives the Player of the Match 🏆#TeamIndia win by 100 runs and level the series 1️⃣ – 1️⃣
Scorecard ▶️ https://t.co/yO8XjNqmgW#TeamIndia | #ZIMvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/b72Y9LaAiq
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी जिम्बाब्वे की टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने काया (4) को बोल्ड कर जिम्बाब्वे को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद मधवेरे (43) और बेनेट (26) ने स्थिति को संभाला। मुकेश कुमार ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक गेंदबाजी का प्रदर्शन कर बेनेट को बोल्ड किया। इसके बाद आवेश खान ने पारी के चौथे ओवर में मायर्स (0) और रजा (4) को आउट किया।
इस मैच में कैंपबेल ने (10) मदांडे (0) मसाकाद्जा ने (1) ल्यूक जोंगवे (33) मुजरबानी ने (2) और चतारा शून्य पर नाबाद रहे। वहीं भारत के लिए मुकेश और आवेश ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जबकि रवि बिश्नोई को दो और सुंदर ने एक विकेट हासिल किया। बता दें, कि हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में यह किसी टीम द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 229/2 रन बनाए थे।