ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रन हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 270 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में टीम इंडिया 248 रन पर ढ़ेर हो गई। उल्लेखनीय है, कि टीम इंडिया चार साल बाद अपने घरेलू मैदान में कोई वनडे सीरीज हारी है।
चेन्नई में खेले गए तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की, और विराट कोहली के अर्धशतक के चलते मैच जीतने के बेहद पहुंच गया था, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में भारत के विकेट लगातार गिरते चले गए और पूरी टीम 248 रन पर ढ़ेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम से एडम जाम्पा ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके।
Australia sink India by 21 runs in third ODI to clinch series 2-1; Adam Zampa claims four wickets
Read @ANI Story | https://t.co/G5mBdIEQS6#INDvsAUS #TeamIndia #ODI #Australia #AUSvsIND #IndiaVsAustralia #India pic.twitter.com/9Ay5LqtHEX
— ANI Digital (@ani_digital) March 22, 2023
वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पहले 10 ओवर में 60 रन बनाये। भारत की तरफ से कुलदीप ने 3, अक्षर पटेल 2 और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट झटके। बता दें, तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच भारत ने मुंबई में पांच विकेट से जीता था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे 10 विकेट से जीता और अब तीसरा मैच 21 रनों से जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है।