
डॉलर एक्सचेंज करने के नाम लाखों की डकैती, तीन सिपाहियों समेत 9 गिरफ्तार, (चित्र साभार: etvbharat)
उत्तरकाशी के रहने वाले एक शख्स से डॉलर एक्सचेंज करने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये की डकैती के मामले में पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित को सस्ते में डॉलर दिलाने का झांसा देकर पहले अपने जाल में फंसाया और फिर उसके लाखों रुपये छीनकर मौके से फरार हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धोखाधड़ी और डकैती की इस वारदात में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल बताए जा रहे हैं। इनसे नकली डॉलर की दो गड्डियां भी बरामद की गई है। इनके पास से सिर्फ चार डॉलर नोट असली थे, बाकी सभी नकली डॉलर थे। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है, आरोपी स्कैन करके नकली डॉलर बनाया करते थे।
पुलिस के अनुसार, दो फरवरी को ऋषिकेश निवासी यशपाल सिंह असवाल ने थाना प्रेमनगर में शिकायत दी थी, कि वो प्रॉपटी का काम करते हैं और कुछ समय पहले उनकी मुलाकात चमोली के रहने वाले कुंदन नेगी से हुई थी। कुंदन नेगी ने पीड़ित शख्स को बताया, कि उसके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान निवासी मोरी उत्तरकाशी के पास लगभग 20,000 अमेरिकी डॉलर है, जिन्हें वो कम दाम में एक्सचेंज करना चाहते हैं।
पीड़ित के अनुसार, मोलभाव के बाद डॉलर का सौदा लगभग आठ लाख रुपए में तय किया गया। 31 जनवरी 2025 को कुंदन नेगी के कहने पर पीड़ित डॉलर का सौदा करने के लिए 7 लाख 50 हजार की रकम लेकर बालाजी मंदिर झाझरा के पास पहुंचा। इस दौरान उन्हें राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान और एक अन्य व्यक्ति हसीन उर्फ अन्ना मौके पर मिले।
डॉलर के सौदे के दौरान अचानक वहां दो अन्य व्यक्ति भी आ धमके, जो अपने आप को पुलिस वाला बताने लगे। इनमें एक व्यक्ति वर्दी में था और एक सादे कपड़ों में था। इन लोगों ने पीड़ित को डरा धमकाकर उसके पास रखा रुपयों का बैग छीन लिया और मारपीट व गाली गलौज कर उसे वहां से भगा दिया। बताया जा रहा है, जाते समय इन्होंने पीड़ित को ढाई लाख रुपए भी वापस कर दिए थे। पीड़ित की शिकायत पर थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी देहरादून अजय कुमार ने बताया, वारदात में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिनमें से दो मुख्य साजिशकर्ताओं को सोमवार को रुड़की से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से नकली डॉलर की गड्डियां मिली है, जिसे दिखाकर ये लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसे लिया करते थे। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में डकैती में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया, कि 2 लाख 30 हजार रुपए की रिकवरी हो चुकी हैं। दो गड्डियां और 500 डॉलर इसमें बरामद हुए हैं। इनमें 100 डॉलर के नोट हैं, जिसमें सिर्फ 4 डॉलर ही असली है, जबकि बाकी सभी नकली डॉलर की गड्डियां थी। आरोपी असली डॉलर दिखाकर भरोसा दिलाते थे, कि उनके पास डॉलर हैं जिन्हें वो एक्सचेंज करना चाहते है। झूठ इसलिए बोला जाता था, ताकि कोई व्यापारी या कोई अन्य कोई इनके झांसे में आसानी आ जाए और उसे ये अपना शिकार बना लें।
थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया, कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रेमनगर से पुलिस टीम का गठन किया गया है। गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसके बाद घटना में शामिल तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले अब तक 9 गिरफ्तारी हो चुकी है।