बीते शुक्रवार (18 फरवरी) को आम आदमी पार्टी (आप ) की नेता पार्षद गीता रावत को सीबीआई ने घूस लेते गिरफ्तार हुए कर लिया। गीता रावत पूर्वी दिल्ली नगर निगम के इलाके वेस्ट विनोद नगर से आम आदमी पार्टी की पार्षद है। सीबीआई के अनुसार, शिकायतकर्त्ता ने बताया था, कि मकान में छज्जा निकालने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी। आरोपी पार्षद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की करीबी बताई जा रही है।
सीबीआई ने गीता रावत के पास से रिश्वतखोरी के 20 हजार रुपये बरामद किये है। सीबीआई ने गीता रावत के साथ एक बिचौलिये को भी दबोचा है। सीबीआई के पास इस रिश्वतखोरी की शिकायत की गई थी। शिकायतकर्त्ता ने अपनी शिकायत में कहा था, कि पीड़ित से छत का छज्जा बनवाने के बदले में 20 हजार रुपए की माँग की गई थी। शिकायतकर्त्ता ने रिश्वत की ये रकम पार्षद के कार्यालय के पास मूंगफली की रेहड़ी लगाने वाले बिचौलिए सनाउल्लाह को दिए।
#BREAKING : CBI arrested AAP councilor Geeta Rawat red handed taking bribe
Geeta Rawat is close aide of Manish Sisodia
पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी निगम पार्षद गीता रावत को #CBI ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
मनीष सिसोदिया की खास मानी जाती है गीता रावत pic.twitter.com/l3ZSIoJupT
— Live Adalat (@LiveAdalat) February 18, 2022
केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने रिश्वत की रकम पर रंग लगाकर शिकायतकर्त्ता के जरिये मूँगफली बेचने वाले सनाउल्लाह को दिए, और उस पर नजर रखने लगे। जब सनाउल्लाह रिश्वत की रकम गीता रावत को देने गया, तभी सीबीआई की टीम ने दस्कत दी और पार्षद को मौके पर रंगे हाथों पकड़ लिया। सीबीआई ने तलाशी के दौरान उनके पास से रंग लगे नोट बरामद किए। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय लेकर गई। रिश्वत लेने की आरोपी गीता रावत उत्तराखंड की रहने वाली है, और उन्होंने साल 2013 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी।