
PM मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च पुरस्कार से किया गया सम्मानित, (फोटो साभार: X@MEAIndia)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार (9 जुलाई 2025) को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नामीबिया के राष्ट्रपति की ओर से दिया गया। यह पुरस्कार विशिष्ट सेवा और नेतृत्व के लिए प्रदान किया जाता है। बता दें, कि यह पीएम मोदी की नामीबिया की पहली और किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की तीसरी यात्रा है।
समाचार एजेंसी ANI ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह पीएम मोदी को अपने मुल्क के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से सम्मानित कर रही है।
#WATCH | Windhoek: PM Narendra Modi conferred with the Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis, the highest civilian award of Namibia. President of Namibia, Dr Netumbo Nandi-Ndaitwah presented the award to him.
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/t6e7IAHauq
— ANI (@ANI) July 9, 2025
इस अवसर पर नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने कहा, “नामीबिया के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति के अनुसार, मैं भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्विट्सचिया मिराबिलिस’ से सम्मानित करती हूँ। उन्होंने नामीबिया और विश्व स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास और शांति और न्याय को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”
नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस सम्मान से सम्मानित होना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। मैं राष्ट्रपति, नामीबिया सरकार और नामीबिया की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक यह सम्मान स्वीकार करता हूँ।”
"𝐈 𝐝𝐞𝐝𝐢𝐜𝐚𝐭𝐞 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐡𝐨𝐧𝐨𝐮𝐫 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐨𝐟 𝐍𝐚𝐦𝐢𝐛𝐢𝐚 𝐚𝐧𝐝 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚, 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐢𝐧𝐮𝐨𝐮𝐬 𝐩𝐫𝐨𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐝𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭, 𝐚𝐧𝐝 𝐨𝐮𝐫 𝐮𝐧𝐛𝐫𝐞𝐚𝐤𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐟𝐫𝐢𝐞𝐧𝐝𝐬𝐡𝐢𝐩."
PM Modi on receiving the… pic.twitter.com/DbiEidGEtZ
— BJP (@BJP4India) July 9, 2025
पीएम मोदी ने कहा, “यह सम्मान भारत और नामीबिया की मित्रता का साक्षी है। आज इससे जुड़कर मुझे अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है। मैं यह सम्मान नामीबिया और भारत के लोगों, उनकी निरंतर प्रगति और विकास तथा हमारी अटूट मित्रता को समर्पित करता हूं। एक सच्चे मित्र की पहचान कठिन समय में ही होती है। भारत और नामीबिया अपने स्वतंत्रता संग्राम के समय से ही एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं।”
उन्होंने कहा, भारत और नामीबिया की मित्रता राजनीति से नहीं, बल्कि संघर्ष, सहयोग और आपसी विश्वास से उपजी है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों और उज्ज्वल भविष्य के सपनों से पोषित हुई है। भविष्य में भी हम विकास के पथ पर एक-दूसरे का हाथ थामे आगे बढ़ते रहेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, “नामीबिया दुनिया के सबसे बड़े हीरा उत्पादकों में से एक है और भारत में सबसे बड़ा हीरा पॉलिशिंग उद्योग है, वह भी मेरे गृह राज्य गुजरात में। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हमारी साझेदारी भी इन हीरों की तरह चमकेगी।”
वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने नामीबिया के राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह के साथ डिजिटल तकनीक, रक्षा, सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। बैठक के बाद दोनों देशों ने ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवा सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए।