ड्रग्स के सौदागरों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, (फोटो साभार : X@UdhamSNagarPol)
‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित से लगभग 3 करोड़ 10 लाख रुपए की हेरोइन बरामद की गई है। कुमाऊं एंटी नारकोटिक्स यूनिट व एसटीएफ एक लंबे वक्त से इस नशा तस्कर की तलाश में थी। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट ने कोतवाली किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान नशा तस्कर सहनवाज उर्फ मामू निवासी बरेली को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपित के पास से कुल 1 किलो 33 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
🛑 #एसएसपी_मणिकांत_मिश्रा का नशे के सौदागरों पर करारा वार — 03 करोड़ 10 लाख की स्मैक के साथ अंतरजनपदीय नशा तस्कर सहनवाज गिरफ्तार ! 🚔💥
➡️ कुमाऊं में नशे की बड़ी खेप पहुंचाने की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम pic.twitter.com/YqdlbUCJHi
— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) January 31, 2026
पूछताछ के दौरान आरोपित सहनवाज ने बताया, कि वो ये हेरोइन बरेली निवासी भैया नामक एक शख्स से खरीद कर लाया था और हेरोइन को वह हरजिंदर को बेचने के लिए जा रहा था। इस दौरान वो पुलिस की गिरफ्त में आ आया। पुलिस के मुताबिक, सहनवाज कुमाऊं में हेरोइन का बड़ा सप्लायर है। ड्रग पैडलरों में इसके द्वारा सप्लाई की जाने वाली हेरोइन की बहुत डिमांड थी।
बताया जा रहा है, कि एसटीएफ एंटी नारकोटिक्स यूनिट पिछले 2 सालों से इसके पीछे लगी थी। सहनवाज की गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, जिससे कुमाऊं क्षेत्र में हेरोइन सप्लाई पर अंकुश लगने की संभावना जताई जा रही है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने मीडिया को बताया, कि आरोपित बरेली से भैया नामक व्यक्ति से हेरोइन खरीदता था। अक्सर भैया की तरफ से एक लड़का हेरोइन डिलीवरी के लिए आता था, जिसका नाम आरोपी नहीं जानता, लेकिन उसने इस हेरोइन सप्लायर की उपलब्ध तस्वीर के आधार पर पहचान की है। जिसके बाद पुलिस भैया और उसके डिलीवरी एजेंट की तलाश कर रही है।

