
उत्तरकाशी के दोबाटा में बड़ा सड़क हादसा, (फोटो साभार: X@ETVBharatUK)
उत्तरकाशी जिले के दोबाटा के पास बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज ने स्कूली बच्चों से भरी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस घटना में स्कूली वाहन में सवार तीन-चार बच्चों को हल्की चोटें आई हैं।
सूचना पर 108 आपातकालीन सेवा एवं पुलिस टीमें तत्काल मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल पर मौजूद होटल व्यवसायी गुरुदेव सिंह रावत ने बताया, स्कूल बस दुबाटा के पास बच्चों को बैठा रहीं थी। तभी यमुनोत्री जानकीचट्टी से देहरादून दिल्ली जा रही रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर स्कूली बस को पीछे से टक्कर मार दी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल बस में कुल 30 बच्चे सवार थे। जिसमें से 14 बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आयी है। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडकोट में उपचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रोडवेज बस में सवार दो व्यक्ति भी सामान्य रूप से घायल हुए है। जिनका उपचार भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में किया जा रहा है।
डॉक्टर अंगद सिंह राणा के मुताबिक, दो से तेन बच्चों को थोड़ा ज्यादा चोटें आई है। शेष बच्चे सामान्य घायल हुए है। जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में रोडवेज बस चालक की लापरवाही को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा, कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोडवेज बसों की तेज रफ्तार और लापरवाही पर सवाल उठाए हैं, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग की है। जिला प्रशासन ने घायल बच्चों और अन्य प्रभावितों के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। यह हादसा स्कूल वाहनों की सुरक्षा और सड़क परिवहन के नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।